26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के स्टेट कम्पोनेट के अन्तर्गत योजना का क्रियान्वयन करने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के स्टेट कम्पोनेट के अन्तर्गत योजना का क्रियान्वयन करने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बना
उत्तराखंड

देहरादून: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत देश का पहला प्रशिक्षण केन्द्र राज्य के देहरादून जनपद में 60 युवाओं के प्रशिक्षण से आरम्भ किया जा चुका है। यह केन्द्र स्किल प्रोटेक्नोलाजीस के स्टार कम्प्यूटर अकादमी केन्द्र में सचांलित किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को फील्ड टेकनीशियन कम्प्यूटर एण्ड पेरिफेरल के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का राज्य के युवाओं हेतु कौशल विकास पर विशेष बल है। राज्य सरकार एवं मिशन के प्रयासों से यह गौरव राज्य को प्राप्त हुआ है। देश का पहला प्रशिक्षण बैच प्रारम्भ करने में कुछ तकनीकी कठिनाइयाँ आ रही थी, जिन्हें MSDE एवं NSDC के साथ समन्वय कर दूर किया कर दिया गया है। भविष्य में इस योजना के अन्तर्गत और भी प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कर युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु मिशन प्रतिबद्व है। इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020 तक 40000 युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य है।
      उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से पूर्व उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन के माध्यम से 12000 से अधिक युवाओं को 32 विभिन्न सेक्टरों में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है, एवं इन युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये। उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन द्वारा कुशल उत्तराखण्ड एप्प विकसित किया गया है। इस एप्प के माध्यम से लोग अपनी आवश्यकतानुसार अपने क्षेत्र में उपलब्ध कुशल युवा (प्लम्बर, इलैक्ट्रीशियन आदि) से सम्पर्क कर कार्य करा सकते हैं। यह एप्प GOOGLE PLAY STORE  से DOWNLOAD की जा सकती है।
उŸाराखण्ड कौशल विकास मिशन द्वारा नारी निकेतन व जिला कारागार देहरादून, हरिद्वार, उद्यम सिंह नगर तथा नैनीताल में बंदियों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किये गये। मिशन राज्य के विभिन्न सरकारी आई0टी0आई0 में भी अल्पकालीन प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। इस वर्ष सी0सी0टी0वी0 कैमरा रिपेयर इंस्टालेशन के बैच आई0टी0आई0 हरिद्वार में प्रारम्भ किये जायेगें। उत्तराखण्ड कौशल विकास समिति द्वारा प्रशिक्षण में विविधता एवं गुणवत्ता लाये जाने हेतु 23 सेक्टर स्किल कांउन्सिल के साथ अनुबन्ध किये गये है।
उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन को जून 2017 में पेरिस (फ्रांस) में आयोजित विश्व की द्वितीय ग्लोबल स्किलमीट में Innovation in UK IT in Skill Development  का अवार्ड भी मिला। इसके अतिरिक्त गत दो वर्षो में टी0वी0 100 द्वारा भी उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन को उनके उल्लेखनीय कार्यो हेतु कौशल विकास के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ संस्थान का अवार्ड भी दिया है। उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन द्वारा भविष्य में युवाओं को बाजार की मांग केे अनुरूप कौशल विकास प्रशिक्षण किया जाना प्रस्तावित है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More