34 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने सभी साझेदारों के लिए जीएसटी सुविधा प्रकोष्ठ स्थापित किया

देश-विदेशव्यापार

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने जीएसटी के कार्यान्वयन में सहूलियत के लिए मंत्रालय और उससे जुड़े संगठनों के साझेदारों के लिए एक जीएसटी सुविधा प्रकोष्ठ स्थापित किया है। जीएसटी सुविधा केन्द्र का गठन जीएसटी को 01 जुलाई, 2017 से आसानी से और सफलतापूर्वक लागू करने के लिए सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। प्रकोष्ठ में निम्नलिखित अधिकारी होंगे :

क्र.सं. नाम पद संपर्क नम्बर
1 श्रीमती उर्वशी सधवानी वरिष्ठ सलाहकार, अध्यक्ष 2338 5823
2. श्री संदीप पुंडरिक संयुक्त सचिव (आर) 2338 6935
3. श्री अमर नाथ संयुक्त सचिव (ई) 2338 1832
4. श्री आशुतोष जिंदल संयुक्त सचिव (एम) 2338 2418
5. श्रीमती इंद्राणी कौशल आर्थिक सलाहकार 2338 3753
6. श्री एस.आर.मीणा डीडीजी, आईएफडी 2338 9459
7. श्री ए.के.श्रीनिवासन निदेशक (एफ), ओएनजीसी 2675 5008
8. श्री ए.के.शर्मा निदेशक (एफ), आईओसीएल 2626 0007
9. श्री एस. पुरकायस्थ निदेशक (एफ), गेल 2618 2138

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More