26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुएः सीएम

उत्तराखंड

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सुभाष रोड स्थित वेडिंग प्वाइन्ट में महानगर भाजपा की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन के अवसर पर आयोजित आजीवन सहयोग निधि संग्रह महा अभियान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आज ही ईसा मसीह, महामना पं.मदनमोहन मालवीय व पेशावर कांड के नायक वीर चन्द्र सिंह ‘गढ़वाली‘ का भी जन्म दिन है। उन्होंने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने विपरीत राजनैतिक परिस्थियों के बावजूद उत्तराखण्ड राज्य बनाया। अटल जी सुशासन के प्रति संकल्पित रहे। सडक से लेकर संसद तक के संघर्ष में उन्होंने कभी मर्यादा नही तोड़ी। उनकी महानता का सभी ने सम्मान किया। स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से देश को जोड़ने का उन्होंने महान कार्य किया। उनकी सरकार पर कभी कोई दाग नही लगा। अटल जी के राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन से हमें दो महत्वपूर्ण शिक्षाएं मिलती हैं। अनुशासन और सुशासन अनुशासन तो हम सभी के लिए व्यक्तिगत जीवन में काफी अहम हो जाता है। लेकिन राजनीति में रहकर अगर जनता की सच्ची सेवा करनी है तो सुशासन के बिना पूरी नहीं होती और अटल जी ने संपूर्ण राजनीतिक जीवन में सुशासन का ही नारा दिया था….इसलिए उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के तौर पर भी मनाया जा रहा है। आज सुशासन दिवस के अवसर पर हमने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की शुरुआत ही है। गुड गवर्नेंस की दिशा में यह एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा।. इस शुरुआत के साथ ही इस योजना को लागू करने में उत्तराखण्ड अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उनकी सरकार सुशासन के साथ ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह डैशबोर्ड जो 13 करोड़ रूपये में बन रहा था। उसे गुजरात की फर्म ने जिसका कार्यक्षेत्र अमेरिका में भी है द्वारा देवभूमि की सेवा के रूप  में निःशुल्क बनाया गया है तथा वे इसका रख रखाव भी करेंगे। इस डैशबोर्ड से पता चल सकेगा कि प्रदेश में जन सेवाओं व योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है अथवा नही, इसके माध्यम से हम सभी विभागों की प्रगति की जानकारी ले सकते है। योजनाओं की धरातल पर वास्तविक क्या प्रगति है, डैशबोर्ड इसकी भी जानकारी देगा अभी इसमें 14 प्रमुख विभाग सम्मिलित है तथा 79 सेवायें इससे जुडी है। जल्दी ही अन्य विभाग भी इससे जुडेंगे। कही कोई ब्लेक होल होगा तो वह भी इससे  दिखायी देगा। इस डैशबोर्ड से सरकार के कार्यों में गति आयेगी। हमारा प्रयास है कि जनता को हर चीज की जानकारी प्राप्त हो। स्थानान्तरण अधिनियम भी सुशासन का ही प्रतीक है। उन्होंने कहा कि गिरते भूजल स्तर को कम करने के लिये देहरादून को आगामी सात सालों में ग्रेविटी का पानी हम उपलब्ध करायेंगे। इससे नलकूपों के विद्युत व्यय पर होने वाले 65 करोड़ रूपये की भी बचत होगी। इसी दिशा में सूर्यधार में भी बांध के लिये भूमि पूजन कर दिया गया है। इससे मरखम ग्रान्ट डोईवाला मोहकमपुर क्षेत्र को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी के समर्पण दिवस पर ही भाजपा द्वारा आजीवन सहयोग निधि संग्रह महा अभियान का भी शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने स्वयं भी इस सहयोग निधि में एक लाख का चैक प्रदान किया। इस आजीवन सहयोग निधि संग्रह महा अभियान के संयोजक पूर्व सांसद श्री बलराज पासी है। इस निधि से देहरादून के लिये 05 करोड तथा पूरे प्रदेश के लिय 25 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में रायपुर विधानसभा क्षेत्र से 5.5 लाख के 101 चैक जमा किये गये जबकि कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 05 लाख भाजपा अध्यक्ष श्री अजय भट्ट व राज्यमंत्री डाॅ.धनसिंह रावत द्वारा एक-एक लाख के चैक प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन महानगर भाजपा अध्यक्ष श्री विनय गोयल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष श्री अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डाॅ.रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्यमंत्री डाॅ.धनसिंह रावत, विधायक श्री हरबंश कपूर, श्री गणेश जोशी, मेयर व विधायक श्री विनोद चमोली, विधायक श्री खजान दास सहित भाजपा के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More