26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान समस्त जनपदीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री सुलखान सिंह द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग की गयी, जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध, पुलिस महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था एवं पुलिस महानिरीक्षक, अपराध, उ0प्र0 उपस्थित रहे।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा निम्न बिन्दुओं पर समस्त जनपदीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये गयेः-

1- एन्टी रोमियो स्क्वायड
इस सम्बन्ध में यह आदेश दिया गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा एक स्टैडिंग आदेश तैयार करा लिया जाये जिसमें Do’s and Dont’s स्पष्ट रूप से वर्णित हो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक स्क्वायड की स्वयं ब्रीफिंग करें, स्क्वायड को किसी प्रकार की कोई तफ्तीश नहीं करनी है, केवल उदंड व्यक्तियों के खिलाफ ही कार्यवाही की जाये, जो भाव भंगिता से परिलक्षित हो।
ऐसे सभी व्यक्तियों को जेल न भेजा जाये, बल्कि उनके अभिभावकों को बुलाकर समझाया जाये । एन्टी रोमियो स्क्वायड यथासम्भव उपरोक्त समस्त कार्यवाही को बाडी कैमरा या वीडियो कैमरे से रिकार्ड करें।

2-विजिलैन्टिज्म (Vigilantes)
विजिलैन्टस ;(Vigilantes) द्वारा यदि किसी मुद्दे (गोरक्षा, प्रेम संबंध इत्यादि) पर कानून को हाथ में लेकर हिंसा/अराजकता की जाये तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये ।

3-कानून व्यवस्था
किसी भी स्थिति में कोई नई परम्परा स्थापित नहीं होगी, किसी मुद्दे पर रोड जाम होने नहीं दिया जाये। सभी बड़े कस्बों व जनपदीय मुख्यालय पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व समस्त अधिकारी जनप्रतिनिधियों की बैठक कर उनका सहयोग लें। इसी तरह लेबर यूनियन, अधिवक्ता एवं समाज के अन्य प्रबुद्ध वर्गों के साथ बैठक कर एक तारतम्य स्थापित किया जाये एवं उनका विश्वास जीता जाये ।

4-यातायात व्यवस्था
सड़कों पर यातायात व्यवस्था में अपेक्षित सुधार लाया जाये। अतिक्रमणकर्ता के खिलाफ कार्यवाही की जाये एंव Road Discipline का मजबूती से पालन किया जाये।

5-कार्यालय में उपस्थिति
समस्त अधिकारीगण प्रतिदिन पूर्वान्ह में कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं का निस्तारण करें। पुलिस लाइन में सभी अधिकारी साप्ताहिक परेड में भाग लेंगे एवं अनुशासन स्थापित करें ।

6-एफआईआर का पंजीकरण
सभी प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करने में किसी प्रकार हीला हवाली न की जाये एवं इसमें क्षेत्राधिकार के विवाद में न पड़कर शिकायतकर्ता की एफआईआर तत्काल दर्ज की जाये । एफआईआर न दर्ज करने पर सम्बन्धित थाना प्रभारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी ।

7-पुलिस कार्यवाही
पुलिस कार्यवाही के दौरान किसी भी दशा में किसी भी व्यक्ति को अपमानित न किया जाये एवं सभी व्यक्तियों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाये । थाने पर घायल व्यक्ति के आने पर चिट्ठी मजरूबी बनाकर सम्बन्धित चिकित्सालय में त्वरित उपचार कराया जाये । अस्पताल भेजे जाने के लिये एफआईआर की कोई आवश्यकता नहीं है।

अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना
अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना, उ0प्र0 ने कहा कि पुलिसिंग में अपेक्षित सुधार लाने के लिये सिपाही स्तर तक जिम्मेदारी निर्धारित की जाये । स्पेशल ब्रांच एवं जिला पुलिस के बीच समन्वय स्थापित किया जाये ।
जिले में नियुक्त अभिसूचना विभाग के अधिकारी महत्वपूर्ण प्रकरणों में जिले के अधिकारियों से तारतम्य बनाकर उनका ध्यान आक्रृष्ट करें, जिससे कोई भी स्थिति उत्पन्न न हो।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था ने कहा कि Rule of Law का पालन किया जाये और कानून का राज स्थापित करें । किसी भी प्रकरण में पुलिस विधि सम्मत कार्यवाही करें ।
त्यौहारों एवं महत्वपूर्ण पर्वों पर अग्रिम तैयारी पहले से की जाये । भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति अपनायी जाये ।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More