37 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 की अध्यक्षता में उत्तरी क्षेत्र समन्वय समिति की तृतीय बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तरी क्षेत्र समन्वय समिति की तृतीय बैठक पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री सुलखान सिंह की अध्यक्षता में प्रज्ञा भवन, यू0पी0-100, लखनऊ में आयोजित की गयी। इस बैठक में मा0 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। बैठक में उत्तरी क्षेत्र के 06 राज्यों के पुलिस प्रमुख/उनके प्रतिनिधि वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण तथा केन्द्रीय पुलिस बलों एवं केन्द्रीय पुलिस एजेन्सियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जम्मू कश्मीर राज्य के पुलिस महानिदेशक, श्री एस0पी0 वैद्य, उत्तराखण्ड के एडीजी श्री आर0एस0 मीना, हरियाणा के एडीजी श्री आलोक कुमार राॅय, पंजाब के आईजी श्री मोहिनीश चावला एवं एआईजी श्री अजिन्दर सिंह, दिल्ली के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर श्री आलोक कुमार गोष्ठी में उपस्थित रहे। केन्द्रीय पुलिस संगठन के सीआईएसएफ के डीजी श्री ओ0पी0सिंह, एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल श्री राजेन्द्र पाल सिंह, बीएसएफ के आईजी श्री संदीप सालुंके, एनआईए के आईजी श्री जी0पी0सिंह, आरपीएफ के आईजी श्री संजय किशोर, सीआरपीएफ के आईजी श्री के0विजय कुमार, एसएसबी के आईजी श्री आलोक शर्मा, एनएसजी के आईजी श्री अभिषेक त्रिवेदी, एनसीआरबी के ज्वाइंट डायरेक्टर श्री संजय माथुर, एनडीआरएफ के डीआईजी श्री आर0के0 राना, आईटीबीपी के आईजी श्री पुनीत रस्तोगी एवं सीबीआई के आईजी श्री जी0के0 गोस्वामी ने गोष्ठी में प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से डीजी तकनीकी सेवा श्री महेन्द्र मोदी, डीजी इन्टेलिजेंस श्री भावेश कुमार, एडीजी लाॅ एण्ड आॅर्डर श्री आनन्द कुमार, एडीजी रेलवे श्री बी0के0 मौर्या, एडीजी अपराध श्री चन्द्र प्रकाश, एडीजी सीबीसीआईडी श्रीमती अन्जू गुप्ता, एडीजी लखनऊ जोन श्री अभय कुमार प्रसाद, आईजी 1090 श्री नवनीत सिकेरा एवं आईजी एसटीएफ श्री अभिताभ यश गोष्ठी में उपस्थित रहे।

गोष्ठी का संचालन श्री चन्द्र प्रकाश, एडीजी अपराध उ0प्र0 ने किया तथा स्वागत अभिभाषण दिया। तदोपरान्त मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का सम्बोधन हुआ। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 का गोष्ठी संबंधित एजेण्डा बिन्दुओं आतंकवाद की समस्या, ड्रग ट्रैफिकिंग, आनलाइन फ्राड, साइबर स्पेस का दुरूपयोग, संगठित अपराध, वन्य जीवों एवं मानव तस्करी, अन्तर्राजीय अपराध, आपदा प्रबन्धन, पुलिस के कार्यों में तकनीक का प्रयोग, पुलिस कल्याण, सामुदायिक पुलिसिंग एवं सीसीटीएनएस का प्रभावी क्रियान्वयन आदि विषयों पर उत्तरी क्षेत्र एवं केन्द्रीय पुलिस संगठनों के समन्वय एवं सहयोग पर विशेष जोर देने की बात कही गयी। गोष्ठी के दौरान बीएसएफ के आईजी श्री संदीप सालुंके द्वारा ड्रग ट्रैफिकिंग, अवैध हथियार व शराब की तस्करी के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया गया। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर श्री राजेन्द्र पाल सिंह द्वारा एनडीपीएस से संबंधित केन्द्रीय संगठन एवं राज्यों के परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुतिकरण किया गया। एनसीआरबी के ज्वाइंट डायरेक्टर श्री संजय माथुर द्वारा सीसीटीएनएस के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में प्रस्तुति दी गयी। एडीजी सीबीसीआईडी श्रीमती अंजू गुप्ता द्वारा स्थानीय, क्षेत्रीय व वैश्विक आतंकवाद के संबंध में प्रस्तुतिकरण किया गया। अन्त में एडीजी एलओ श्री आनन्द कुमार द्वारा गोष्ठी में आये अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा डीजीपी उत्तर प्रदेश द्वारा अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर गोष्ठी का समापन किया गया।

दिनांक 06.12.2017 से 12.12.2017 तक एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश द्वारा अर्जित उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरणः

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश द्वारा विगत सप्ताह में संगठित एवं कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की गयी है, जिसके अन्तर्गत 24 अपराधियो को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गयी। महत्वपूर्ण उपलब्धियों का विवरण अनुवर्ती प्रस्तरों में अंकित किया जा रहा हैः-

संगठित अपराधः
संगठित रूप से अपराध करने वाले कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए समीक्षा अवधि में 24 अपराधियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गयी, जिनमें इनामी अपराधी, हत्या/लूट/डकैती करने वाले आदि जैसे अपराधों की रोकथाम करते हुए भारी मात्रा में अवैध असलहे, कारतूस तथा नगद धनराशि, वाहन, मोबाइल फोन इत्यादि बरामद किये गये।

महत्वपूर्ण उपलब्धियाॅ
0.    दिनंाक 05-12-2017 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले अभियुक्त विनीत अवस्थी उर्फ राजा अवस्थी को लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
1.    दिनंाक 07-12-2017 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को ठपजबवपद एवं अन्य वर्चुअल करेन्सी की ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी करके ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड अभियुक्त मौ0 अजहद उर्फ अशरफ को जनपद-लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
ऽ    दिनंाक 09-12-2017 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद-बरेली में बड़े पैमाने पर अवैध शस्त्रोें का कारोबार करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों 1.मुल्लू मौर्या पुत्र छुटा मौर्या निवासी गुरूदफा थाना हरगाॅव जिला सीतापुर। 2.प्रहलाद  पुत्र स्वः बच्चू लाल निवासी ग्राम-मुसाहिया थाना-हरगाॅव जिला-सीतापुर।
ऽ    दिनंाक 09-12-2017 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को मिन्त्रा डाॅट काॅम पोर्टल के उपभोक्ताओं के साथ राष्ट्रीय स्तर पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 18 अभियुक्तों को दिल्ली से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
ऽ    दिनांक 11.12.2017 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थाें की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्योें को जनपद-लखनऊ से गिरफ्तार कर 25 कि0ग्रा0 चरस (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रूपये) बरामद करने मेें उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
ऽ    दिनाॅंकः 11-12-2017 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को थाना ओशिवारा अंधेरी वेस्ट क्षेत्र, महाराष्ट्र से एक सोना व्यवसायी से 40 लाख रूपये लेकर भागने की घटना में वांछित अभियुक्त अंकुर दुबे को जनपद-इलाहाबाद़ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More