37 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पिंक वनडे: गब्बर के शतक के बाद बरसे बादल, मैच रुका

खेल समाचार

जोहानिसबर्ग: वांड्र्स के मैदान पर खेले जा रहे चौथे वनडे में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत पहले ही 6 मैचों की सीरीज में 3-0 से आगे हैं। ऐसे में चौथा वनडे जीतकर साऊथ अफ्रीका में पहली बार सीरीज जीतने का इरादा लेकर भारतीय ओपनर जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन मैदान में उतरे। टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में लगातार फ्लॉप चल रहे रोहित शर्मा वांड्र्स के मैदान में भी फ्लॉप हो गए। उन्हें रबादा ने 5 रन के स्कोर पर अपनी ही गेंद पर कैच कर पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद क्रीज पर उतरे विराट कोहली के साथ धवन ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाकर अपने अद्र्धशतक पूरे किए। इस बीच 32वीं ओवर की पहली गेंद पर कोहली जोरदार शॉट मारने के चक्कर में मिलर को कैच थमा बैठे। उन्होंने 83 गेंदों में 75 रन बनाए। इसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल था। इसके बाद 34 ओवर में मोरिस की गेंद पर चौका लगाकर शिखर धवन ने अपना शतक पूरा किया। धवन का यह शतक इसलिए भी खास है क्योंकि वह अपना 100वां वनडे भी खेल रहे हैं। ऐसे में अपने 100 वनडे में शतक लगाने वाले वह दुनिया के 9वें बल्लेबाज बन गए हैं। धवन जब 102 गेंद में 107 रन बनाकर खेल रहे थे तब बारिश के कारण मैच रोक देना पड़ा। तब तक भारत दो विकेट पर 200 रन बना चुका था। शिखर के साथ रहाणे 5 रन बनाकर खेल रहे थे।

पहली बार दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतेगी भारत
सीरीज में 3-0 की बढ़त बनाने वाली टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर पहला वनडे सीरीज जीतने के लिए महज एक जीत की दरकरार है। इससे पहले 2010-11 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2-1 से बढ़त जरूर बनाई थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका प्लेयरों ने बाकी मैच जीतकर भारतीय टीम का सीरीज जीतने का सपना तोड़ दिया था।

पिंक जर्सी में कभी मैच नहीं हारी साउथ अफ्रीका 
वांड्र्स मैदान पर खेले जा रहा चौथा वनडे पिंक वनडे के तौर पर जाना जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने पहला पिंक वनडे साल 2011 में खेला था। इसके बाद से वह लगातार छह पिंक वनडे जीत चुकी हैं। इन सब मैचों में एबी डीविलियर्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए पिंक वनडे करवाया जा रहा है।

सीरीज के तीन मैच में दो सेंचुरी लगा चुके हैं कोहली
वनडे सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वे तीन मैचों में अब तक 318 रन बना चुके हैं। उन्होंने केपटाउन में नाबाद 160 रन, सेंचुरियन में नाबाद 46 रन और डरबन में 112 रन बनाए थे। केपटाउन मैच में उन्होंने अपने 160 रन में से 100 दौड़ कर बनाए थे। ऐसा करने पर वह पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए थे जिन्होंने सेंचुरी में दौड़कर 100 रन बनाए थे।

टीमें :
भारत : विराट कोहली ( कप्तान ), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शरदुल ठाकुर ।
दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्करेम ( कप्तान ), हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्कल, क्रिस मौरिस, एल एंगिडि, एंडिले पी, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, के जोंडो, फरहान बेहार्डियन, हेनरिच क्लासेन , एबी डिविलियर्स ।

पंजाब केसरी

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More