32.1 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पर्वतजन एडु अवार्ड 2017 सफलतापूर्वक संपन्न

पर्वतजन एडु अवार्ड 2017 सफलतापूर्वक संपन्न
उत्तराखंड

देहरादून: प्रोफेशनल एवं तकनीकि क्षेत्र में बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थानों को पर्वतजन फाउंडेशन ने प्रथम पर्वतजन एडु अवार्ड 2017 प्रदान किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत मौजूद थे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप प्रो. डा. सौदान सिंह वाइस चांसलर, एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी, प्रो. डा. यू.एस. रावत वाइस चांसलर श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी एवं प्रो. डा. अरुण मोहन त्रिपाठी वाइस चांसलर, उत्तराखण्ड आयर्वेदिक यूनिवर्सिटी सहित पर्वतजन फाउंडेशन के अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल उपस्थित थे।

शुक्रवार दोपहर कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मुख्य अतिथि काबीना मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समूह सपादक एसपी सेमवाल ने मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के साथ ही अवार्ड प्राप्त करने वाले संस्थानों सहित सभी मेहमानों का स्वागत और अभिनंदन किया। इस मौके पर श्री सेमवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में विश्वसनीय और गंभीर शैक्षणिक माहौल देने वाले शिक्षण संस्थानों को प्रोत्साहित करने की अत्यंत आवश्यकता है। यही विश्वसनीयता उत्तराखण्ड को एजुकेशन हब के रूप में विकसित करेगी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि काबीना मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने वाले शिक्षण संस्थानों को अवश्य प्रोत्साहन किया जाना चाहिए। पिछली सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा कृषि शिक्षा मंत्री रहे हरक सिंह रावत वर्तमान सरकार में भी आयुष शिक्षा मंत्री हैं। डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि अवार्ड प्राप्त करने वाले सभी संस्थान अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अवार्ड हासिल करने वाले सभी संस्थानों के प्रतिनिधियों को बधाई दी और उत्तराखण्ड को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए मेहनत करने का आह्वान किया। डा. रावत ने कहा कि शिक्षण संस्थानों की बेहतरी के लिए वह हर आवश्यक मदद करने को हर समय तैयार हैं।

श्री गुरू राम राय एजुकेशन मिशन को बैस्ट कंट्रीब्यूशन टू मेक उत्तराखण्ड एन एडु हब, डीआईटी यूनिवर्सिटी को ओवरआल बैस्ट फैकल्टी एवं दून ग्रुप आॅफ काॅलेजस को ओवरआल बैस्ट इंस्टीट्यट, पाॅल काॅलेज आॅफ नर्सिंग एंड मेडिकल साइंसेंज को बैस्ट प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट विद बैस्ट इंस्फ्रास्ट्रक्चर, अनमोल भारतीय उपचार आरम योगा संस्थान को बैस्ट आयुष इंस्टीट्यूट, आईटीएम को बैस्ट टेक्निकल इंस्टीट्यूट एवं उत्तरांचल (पीजी) कालेज आॅफ बायो मेडिकल साइंसेज एंड हाॅस्पिटल को बैस्ट इंस्टीट्यूट विद स्टूडेंट सेंट्रिक पाॅलिसीज के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी के साथ प्रथम पर्वतजन एडु अवार्ड 2017 बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया।

इस अवसर पर पर्वतजन फाउंडेशन के सचिव गजेंद्र रावत सहित देबोपम भट्टाचार्जी, चंद्रवीर गायत्री, विनोद कोठियाल, मामचन्द शाह, लक्ष्मी नौडियाल, भूपेंद्र कुमार, कुलदीप एस. राणा, अमित मिश्रा, गिरीश नौटियाल, प्रमोद डोभाल, प्रताप चन्द, सुभाष आदि सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More