26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

नव निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे

देश-विदेश

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने 65 फीसदी से अधिक वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की। वह देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे। वह 25 जुलाई को शपथ ग्रहण करेंगे।

राष्ट्रपति चुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि कोविंद को 65 . 65 प्रतिशत मत मिले जबकि विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 34.35 फीसदी वोट मिले। कोविंद ने करीब 31 प्रतिशत मतों के अंतर से मीरा कुमार को पराजित किया । 71 वर्षीय कोविंद दूसरे दलित नेता हैं जो इस शीर्ष संवैधानिक पद को सुशोभित करेंगे । कोविंद को 2930 मत प्राप्त हुए जिसका मूल्य 7,02,044 मत है। उनसे पूर्व के. आर नारायणन दलित समुदाय से देश के पहले राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे। कोविंद भाजपा के पहले सदस्य हैं जो राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।

मीरा कुमार भी दलित समुदाय से आती हैं और उन्हें 1844 मत प्राप्त हुए जिसका मूल्य 3,67,314 है।

कोविंद को 522 सांसदों के वोट मिले जिसका मूल्य 369576 है जबकि कुमार को 225 सांसदों के मत प्राप्त हुए जिसका मूल्य 159300 है।

राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में 4,896 मतदाता है जिसमें से 4,120 विधायक और 776 सांसद शामिल हैं। राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को 702044 मत और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 367314 मत हासिल हुए हैं। रामनाथ कोविंद ने मीरा कुमार को 3.34 लाख मतों से हराया है।

राष्ट्रपति चुनाव में राज्यवार प्राप्त मतों के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में कोविंद को 22490 और मीरा कुमार को 18867, छत्तीसगढ़ में कोविंद को 6708 एवं मीरा कुमार को 4515, झारखंड में कोविंद को 8976 एवं मीरा को 4576, आंध्र प्रदेश में रामनाथ कोविंद को 27189 और मीरा कुमार को शून्य मत प्राप्त हुए ।

इसी प्रकार अरुणाचल प्रदेश में कोविंद को 448 एवं मीरा कुमार को 24, असम में कोविंद को 10556 एवं मीरा कुमार को 4060, गोवा में कोविंद को 500 एवं मीरा को 220, गुजरात में कोविंद को 19404 एवं मीरा को 7203 तथा हरियाणा में कोविंद को 8176 एवं मीरा को 1792 मत प्राप्त हुए । हिमाचल प्रदेश में कोविंद को 1530 मत एवं मीरा को 1887 मत, जम्मू एवं कश्मीर में कोविंद को 4032 एवं मीरा को 2160 मत प्राप्त हुए । रामनाथ कोविंद को 522 सांसदों का और मीरा कुमार को 225 सांसदों का समर्थन मिला जबकि 21 सांसदों के मत रद्द हो गये हैं।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More