39 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

देश के 14 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों द्वारा UP 100 एवं 1090 का भ्रमण किया गया

देश के 14 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों द्वारा UP 100 एवं 1090 का भ्रमण किया गया
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: BPR&D व (Bureau of Police Research & development) के तत्वाधान में BPR&D के महानिदेशक एवं BPR&D के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं माइक्रो मिशनः-IV (Infrastructure) के 14 सदस्यों द्वारा UP100 परियोजना एवं 1090 का भ्रमण कर विस्तृत अध्ययन किया गया। दिनांक 13 जनवरी 2017 को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देश पर श्री अनिल अग्रवाल पुलिस महानिदेशक यातायात द्वारा BPR&D मुख्यालय नई दिल्ली पर आयोजित माइक्रो मिशन-4 की एक बैठक में एक प्रस्तुतीकरण दिया गया था, जिसकी सभी अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गयी थी। तत्पश्चात् श्री अग्रवाल द्वारा National Police Mission (NPM) के प्रारूप में एक विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट Submit की गयी है, जिसे एक प्रोजेक्ट का स्वरूप देने के लिए BPR&D में गहन विचार हो रहा है।

NPM की शुरूआत वर्ष 2005 में आन्तरिक सुरक्षा एवं अगली शताब्दी की चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस को भौतिक, बुद्धिजीवी, संगठन (Material, Intellectual, Organisational)  संसाधन से युक्त करने के लिए हुई थी।

माइक्रो मिशन की स्थापना नेशनल पुलिस मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हुई थी। अब तक 08 माइक्रो मिशन की स्थापना की जा चुकी है, जिसमें देश भर से 150 अधिकारियों का चयन किया जा चुका है। विभिन्न माइक्रो मिशन द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग, ह्यूमन रिर्सोस डेवलपमेंट, लैंगिक अपराध, इन्फ्रास्ट्रक्चर इत्यादि के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है ।

इस मिशन में श्रीमती एम0सी0 बोरवांकर, डीजी बीपीआर एण्ड डी, श्री प्रदीप कुमार डीजीपी होमगार्ड, डा0 निर्मल कुमार आजाद, निदेशक, एनपीएम, श्री परवेज हयात, एडीजी बीपीआर एण्ड डी, श्री संजय राना, एडीजी म0प्र0 पुलिस, श्री अनवेश मंगलम, एडीजी टेलीकाॅम म0प्र0, श्री एस0एल0 थावसेन, एडीजी म0प्र0, मो0 शकील अख्तर, एडीजी, टी0पी0 पुलिस, श्री ए0के0 चैधरी, एडीजी पीएचसी जम्मू एवं कश्मीर, श्री अमृत राज, प्रिन्सिपल सीडीटीएस, श्री महमूद अख्तर, प्रिन्सिपल सीडीटीएस, श्री कुलदीप सिंह, एडीजी सीआरपीएफ कोलकाता, श्री श्रीकृष्णा एसपी एनपीएम एवं श्री बी0एम0 जोशी कमांडेंट दिल्ली सम्मिलित हैं ।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More