40 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

जून 2017 को समाप्त हुई तिमाही के लिए भारत सरकार ट्रेजरी बिलों की नीलामी का कार्यक्रम जारी किया गया

देश-विदेश

नई दिल्ली: नकदी की स्थिति की समीक्षा करने के बाद भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक से सलाह मशविरा करने के बाद जून, 2017 को समाप्त हुई तिमाही के लिए ट्रेजरी बिलों से संबंधित राशि निम्नांकित अनुसार अधिसूचित करने का निर्णय किया हैः

ट्रेजरी बिलों की नीलामी के लिए अधिसूचित राशि

(1 अप्रैल 2017 से 30 जून, 2017 तक)

(रुपये करोड़ में)

नीलामी की तारीख 91 दिन 182  दिन 364 दिन कुल
05 अप्रैल, 2017 8,000 6,000 14,000
12 अप्रैल, 2017 8,000 6,000 14,000
19 अप्रैल, 2017 8,000 6,000 14,000
26 अप्रैल, 2017 8,000 6,000 14,000
03 मई , 2017 8,000 6,000 14,000
09 मई, 2017 8,000 6,000 14,000
17 मई, 2017 8,000 6,000 14,000
24 मई, 2017 8,000 6,000 14,000
31 मई, 2017 8,000 6,000 14,000
07 जून, 2017 8,000 6,000 14,000
14 जून, 2017 8,000 6,000 14,000
21 जून, 2017 8,000 6,000 14,000
28 जून, 2017 8,000 6,000 14,000
कुल 104,000 42,000 36,000 182,000

सरकार की आवश्यकताओं, उभरती हुई बाजार स्थितियों और अन्य सम्बद्ध घटकों के अनुसार भारत सरकार/भारतीय रिजर्व बैंक को अधिसूचित राशि और ट्रेजरी बिलों की नीलामी के कार्यक्रम में संशोधन के लिए लचीला रुख अपनाने का अधिकार है। इस तरह, परिस्थितियों के अनुसार और अवकाश आदि कारणों से यह कार्यक्रम परिवर्तन के अधीन है। यदि ऐसा कोई परिवर्तन होता है, तो उसकी जानकारी नियमित प्रेस विज्ञप्तियों के माध्यम से दी जाएगी।

ट्रेजरी बिलों की नीलामी भारत सरकार द्वारा जारी सामान्य अधिसूचना संख्या एफ4(8)-डब्ल्यू एंड एम/2015 दिनांक 26 मई, 2016, यथा संशोधित में निर्दिष्ट नियमों एवं कार्य शर्तों के अधीन की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More