40 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कानून व्यवस्था, उ0प्र0 द्वारा ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देश

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था उ0प्र0 द्वारा समस्त जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को दिनांक 02-08-2017 को ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस हेतु निम्न निर्देश दिये गये हैं:-

  • साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों की सख्त निगरानी की जाए ।
  • साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील मार्गों और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाए ।
  • सभी संवेदन शील बिन्दुओं पर स्टेटिक पुलिस के साथ पर्याप्त मात्रा में क्यू० आर० टी० का प्रबंध किया जाए ।
  • उन धार्मिक स्थलों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए जहाँ पर लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होते हैं ।
  • सार्वजनिक स्थलों, जैसे रेलवे, बस स्टेशन आदि व अन्य संवेदनशील/धार्मिक स्थलों पर उचित सुरक्षा प्रबंध किये जाएँ ।
  • जहाँ आवश्यक हो, वहां चेकिंग, तलाशी की जाए एवं डॉग स्क्वाड, एंटी सबोटाज दस्ता एवं बम निरोधक दस्ते का प्रबंध किया जाएँ ।
  • सभी प्रमुख स्थलों व लोगो के एकत्रित होने वाले स्थलों की सी०सी०टी०वी०वीडियो कैमरा रिकॉर्डिंग की जाए ।
  • यातायात व्यवस्था पार्किंग हेतु पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जहाँ पर आवश्यक हो यातायात डायवर्जन किया जाए व वाहनों की चेकिंग भी सुनिश्चित की जाए ।
  • आवश्यक नागरिक सुविधाओं जैसे-बिजली, पीने के पानी व साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जाए ।
  • अफवाह फैलाने वाले व असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही की जाए ।
  • सोशल मीडिया के जरिये अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध निगाह रखी जाये ।
  • ट्रेन, बसों, अन्य वाहनों तथा संदिग्ध यात्रियों की सघन चेकिंग की जाये ।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More