38 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

एमडीडीए द्वारा चालाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुएः मंत्री मदन कौशिक

एमडीडीए द्वारा चालाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुएः मंत्री मदन कौशिक
उत्तराखंड

देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गांधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा के अपने कक्ष में विभागीय संचालित विभिन्न योजनाओं/परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।माननीय मंत्री द्वारा शहरी विकास विभाग में एडीबी(एशियन डेवल्पमेंट बैंक) द्वारा सहायतित योजनाओं, अमरूत योजना, सामान्य निकाय निर्वाचन 2018 तैयारियाॅ, स्वच्छ भारत मिशन, आजीविका मिशन की प्रगति एवं समीक्षा बैठक सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आयोजित की गइ। एडीबी सहायतित योजनाओं की समीक्षा करते हुए सामने आया की एडीबी के अधिन पूर्व में शहर/सैक्टरवार चार चरणों में शहरी विकास की योजनाएॅ संचालित थी। जिसमें वर्तमान समय में प्रथम दो चरणों में जलापूर्ति व सिवरेज ट्रिटमेंट से सम्बन्धित लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, तथा शेष 2 चरणों का कार्य एडीबी द्वारा निरस्त किया गया था। उन्होंने एडीबी के अधिकारियों को प्रथम 2 चरणों के शेष कार्यों को जुलाई के अन्तिम दिवसों तक पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ ही अन्तिम 2 चरणों पर भी होमवर्क करने के निर्देश दिये जिस पर आगे केबिनेट पर चर्चा की जायेगी। मा0 मंत्री ने एडीबी तथा शहरी विकास विभाग के अधिकारियों को ऐसे 6 से 7 शहर चिन्हित कर उन्हें माॅडल शहर के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये जिसमें मनोरंजन पार्किंग, रोजगार के संशाधन तथा वेन्डर पाॅलिसी के तहत छोटे दुकानदारों को प्रबन्धन तरीके से संचालित हों तथा ऐसा होमवर्क विकसित करें जिससे 2 वर्ष के भीतर योजना धरातल पर दिखे।
मा0 मंत्री द्वारा अमरूत(अटल मिशन फार रेजूवेनेशन एण्ड अर्बन ट्राॅन्सफोर्मेशन)़ की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन शहरों में 2 चरणों में जलापूर्ति एवं सीवरेज ट्रिटमेंट जैसे कार्य पूर्ण हो चूके हैं, जिनमें जनपद हरिद्वार में अमरूत योजना के तहत दो चरणों का कार्य पूर्ण होने के पश्चात अगले चरण का जल निकासी कार्य शुरू करने के लिए सम्पूर्ण शहर का एनआईएच(नेशनल इस्टीटूट आफॅ हाइड्रोलोजी) के सर्वे कराने के निर्देश दिये। साथ ही ट्रान्सपोर्ट नगर के निर्माण हेतु कुम्भ एवं कावड़ मेले को भी दृष्टिगत रखते हुए स्थान का चयन करने तथा प्लान बनाने के लिए हरिद्वार नगर निगम तथा सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक आयोजित कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रदेश में नगरों की आवश्यकता के आधार पर प्रबन्धन योजना में यथा सम्भव संशोधन करने तथा उसमें सीवरेज तथा ड्रेनेज शिष्टम को प्राथमिकता देने एवं तृतीय चरण की टेण्डर प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
मा0 मंत्री द्वारा सामान्य निकायों (नगर निगम, नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत)निर्वाचन 2018 की तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों तथा नगर स्थानीय निकायों को ऐसे निकायों का सर्वे करते हुए उसकी सूचि तत्काल सौंपने के निर्देश दिये जिनका बड़े पैमाने पर शहरी करण हो चुका है, जिससे आरक्षण तथा अन्य प्रक्रियाओं का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने सभी निकायों के सीमा विस्तार एवं परिसिमन हेतु होमवर्क करते हुए सभी जिलाधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अधिन प्रस्ताव नियमित करने के निर्देश दिये।
मा0 मंत्री द्वारा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर उनके द्वारा बनाये जा रहे विभिन्न प्रोजैक्ट/योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। एमडीडीए के अधिकारियों ने अवगत कराया कि वर्तमान समय में उनके द्वारा हाउसिंग योजना से सम्बन्धित 3 प्रकार की योजना संचालित की जा रही है। जिसमें आईएसबीटी में एक हाईइनकम ग्रुप के लिए तथा 2 अन्य अफोरडेबल हाउसिंग योजनाएॅ आईएसबीटी ट्राॅन्सपोर्ट नगर तथा आमवाल तल्ली में निर्मित की जा रही है।
मा0 मंत्री ने एमडीडीए द्वारा हाउसिंग, आर्ट गैलरी, रिवरफ्रन्ट डेवलपमेंट तथा अन्य सभी तरह के निर्मित किये जा रहे समस्त प्रोजैक्टों तथा उनकी कार्यदायी संस्थाओं की सूची सौंपने के निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में जो भी योजना एमडीडीए बनाये उसका संचालन स्वयं करें तथा प्रोजैक्ट का निर्माण इस तरह से हो जिससे सभी को आवास सुविधा प्राप्त हो सके साथ ही प्राधिकरण को कुछ आय भी प्राप्त होती रहे। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को आने वाले सयम के लिए इतनी भूमि अधिग्रहीत करने के निर्देश दिये, जिसमें 15 से 20 हजार घर बनाने वाली जा सकें तथा इसकी कार्य योजना पर भी तुरन्त कार्य शुरू करने के निर्देश दिये।
बैठक में एडीबी परियोजना निदेशक श्रीधर बाबू अद्दांकी, अपर कार्यक्रम निदेशक यूयूएसडीआइपी झरना कमठान, अपर निदेशक शहरी विकास विभाग नवनीत पाण्डेय सहित शहरी विकास, जल संस्थान, पेयजल सिंचाई, लो0नि0वि0 सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
एमडीडीए के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में अपर सचिव सुशील कुमार, उपाध्यक्ष एमडीडीए वी0षणमुगम, सचिव एमडीडीए पी0सी दुम्मका सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More