चित्रकूट: थाना राजापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अमान एवं अमांव गांव के पास कछुवा नाला रोड के दाहिने चार बच्चों तथा दिनांक 26-04-2017 को ग्राम अमान के पास स्थित सुगन्धा तालाब में एक बोरे में भरी हुई अज्ञात महिला की लाश बरामद हुई थी । इस संबंध में थाना राजापुर पर क्रमशः मु0अ0सं0 185 व 186/2017 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात के अभियोग पंजीकृत किये गये थे।
दोनांे घटनाओं की प्रारम्भिक गहन विवेचना, घटनास्थल के निरीक्षण तथा अन्य सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम श्रीमती लालमुनी देवी उर्फ रीना देवी उम्र 39 वर्ष पत्नी सत्यानन्द निवासी बिरनामा थाना बेना जनपद नालंदा बिहार एवं बच्चों के नाम 1-कु0 रीता उम्र 11 वर्ष पुत्री सत्यानन्द, 2-कु0 संगीता उम्र 9 वर्ष पुत्री सत्यानन्द, 3-कु0 गीता उम्र 4 वर्ष पुत्री सत्यानन्द तथा 4-किशुन उम्र ढाई वर्ष के रूप में हुई।
घटनाओं की विवेचना से पाया गया कि अवधेश यादव निवासी ग्राम अमान थाना राजापुर जनपद चित्रकूट करीब 3 वर्ष से मोनो स्टील संगमनगर गांव जिला कच्छ गुजरात में काम करता था। उसी समय अवधेश यादव के संबंध मृतका श्रीमती लालमुनी देवी उर्फ रीना से हो गये और पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। वर्तमान में अवधेश यादव एनारी स्टील प्लान्ट नुनवाॅ गांव जिला कच्छ गुजरात में कार्य कर रहा था। मृतका श्रीमती लालमुनी ने अभियुक्त अवधेश यादव पर दबाव बनाया कि वह अपने गांव ले जाकर उसे व बच्चों को रखे नहीं तो वह पुलिस में शिकायत कर मुकदमा लिखायेगी। अवधेश यादव ने अपनी पत्नी श्रीमती मन्टू देवी उर्फ कुसुम कली से बात कर योजना बतायी कि इसे रास्ते से हटाना जरूरी हो गया है। दिनांक 18-4-2017 को मृतका व बच्चों को लेकर गुजरात से चला और दिनांक 20-04-2017 को कस्बा राजापुर में पहंुचकर ननकूराम तुलसी स्मारक गेट के सामने के मकान में 1700 रूपये में किराये पर कमरा लेकर रहने लगे। दिनांक 23-04-2017 को मृतका द्वारा अवधेश यादव को धमकी दी गयी कि अगर घर नहीं ले चलोगे तो वह पुलिस के साथ तुम्हारे घर जाऊॅगी । इसके बाद चित्रकूट घुमाने के उपरांत योजनानुसार अवधेश यादव अपने घर ग्राम अमान ले जाकर अपनी पत्नी श्रीमती मन्टू देवी के साथ मिलकर श्रीमतमी लालमुनी देवी व बच्चों की गला काट कर हत्या कर शवों को बोरी में भर कर फेंक दिया।
दिनांक 02-05-2017 को थाना राजापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त अवधेश यादव व श्रीमती मन्टू देवी उर्फ कुसुम कली को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, खूनालूद जले हुए चादर की राख, मोटर साइकिल नं0 यूपी-96ए-7486, मृतका के दोनों बैग, कपड़े व पैन कार्ड की छायाप्रति बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- अवधेश यादव निवासी ग्राम अमान थाना राजापुर जनपद चित्रकूट
2-श्रीमती मन्टू देवी उर्फ कुसुम कली पत्नी अवधेश यादव निवासी ग्राम अमान थाना राजापुर जनपद चित्रकूट
