21 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उत्तराखण्ड पुलिस में महिला उप निरीक्षक ना0पु0 सीधी भर्ती के शेष 54 पदों के सापेक्ष परीक्षा परिणाम

उत्तराखंड

देहरादून: पुलिस मुख्यालय की समसंख्यक विज्ञप्ति दिनांक 29-1-2016 एवंसमसंख्यक शुद्धिपत्र दिनांक 18-2-2016 के द्वारा महिला उप निरीक्षक ना0पु0 के 142 पदों पर प्रारम्भ की गयी सीधी भर्ती की प्रक्रिया के अंतर्गत दिनांक 21-8-2016 को लिखित परीक्षा संपन्न हुयी थी।

2-          उक्त सीधी भर्ती प्रक्रिया के परिप्रेक्ष्य में मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल में योजित रिट याचिका संख्याः 412/2016(एस/एस) रोशनी भण्डारी व अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में मा0 उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 22-6-2016 को पारित अंतरिम आदेश के अनुपालन में महिला उप निरीक्षक ना0पु0 सीधी भर्ती प्रक्रिया के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 20-10-2016 को 52 पदों पर परीक्षा परिणाम ऊर्ध्व; (vertical) एवं क्षैतिज आरक्षण; (horizontal) के अनुसार प्रकाशित किया गया था । उक्त रिट याचिका में मा0 उच्च न्यायालय के अंतिम निर्णय दिनांक 7-1-2017 के क्रम में इस मुख्यालय की समसंख्यक विज्ञप्ति दिनांक 20-1-2017 के द्वारा महिला उप निरीक्षक ना0पु0 सीधी भर्ती के अंतर्गत 34 पदों का परीक्षा परिणाम ऊर्ध्व; (vertical)  एवं क्षैतिज आरक्षण; (horizontal) के अनुसार प्रकाशित किया गया था।

3-          स्पेशल अपील संख्याः 35/2017 कल्पना शर्मा बनाम रोशनी भण्डारी व अन्य, स्पेशल अपील संख्याः 61/2017 हीरा सिंह भौर्याल बनाम रोशनी भण्डारी व अन्य, स्पेशल अपील संख्याः 69/2017 शाहनाज व अन्य बनाम रोशनी भण्डारी व अन्य में मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्णय दिनांक 29-3-2017 के अनुपालन में महिला उप निरीक्षक ना0पु0 सीधी भर्ती के शेष 54 पदों के सापेक्ष परीक्षा परिणाम दिनांक 24-4-2017 को निर्गत कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम उत्तराखण्ड पुलिस की वैबसाईट uttarakhandpolice.uk.gov. in पर भी उपलब्ध है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More