34 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

इन्वेस्टर समिट के द्वितीय चरण मे प्रतिभाग करते हुएः सीएम

उत्तराखंड

उधम सिंह नगर: प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा रूद्रपुर के स्थानीय होटल में आयोजित इन्वेस्टर समिट के द्वितीय चरण मे प्रतिभाग किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड मे औद्यागिक वातावरण उद्योगों के अनुकूल है।
शनिवार को आयोजित इस इस्वेस्टर समिट के द्वितीय चरण में सबसे बडा निवेश हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा सितारगंज के सिडकुल मे उद्योग स्थापित करने हेतु 131.20 करोड का निवेश किया गया है साथ ही जनपद मे आज 47 उद्यमियों द्वारा 613 करोड के निवेश का एमओयू साईन किया गया है। उन्होने बताया इस निवेश से 2293 लोगो को रोजगार प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री ने इस पहल को राज्यहित में बताते हुए कहा कि इससे और उद्यमी भी प्रदेश में निवेश हेतु आएंगें।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रकृति ने उत्तराखण्ड को भरपूर नैसर्गिक सौन्दर्य से नवाजा हैं। राज्य में निवेश की अपार संभावनायें है। राज्य में निवेशकों के अनुकूल नीतियां उद्यमियों के अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है। हमने राज्य के आर्थिक विकास रोजगार सृजन तथा आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने के साथ ही प्रदेश के संतुलित एंव समावेशी विकास के लिए विभिन्न स्तरों पर निवेशकों से संवाद स्थापित किया है। निवेशको को प्रोत्साहन देकर निवेश को बढ़ावा देना हमारा मकसद है। शांति प्रिय राज्य की हमारी पहचान है। देवभूमि की परम्पराएं के अनुकूल अतिथि देवो भवः के ध्येय को लेकर हम राज्य में निवेशकों का स्वागत कर रहे है। हमारे पास दक्ष मानव संसाधन उपलब्ध है, उद्यमियों के हित में सिंगल विन्डो सिस्टम बनाया गया है। राज्य में बिजली की दरें काफी सस्ती हैं, जिसकी उद्यमियों को जरूरत होती है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने राज्य के विकास मे उद्योगो की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए कहा कि राज्य में निवेशको को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर बजाज लि0, नैनी पेपर, अशोका डाबर, अशोका लीलेंड, स्पार्क फेडरेशन, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, काशी विश्वनाथ, टाटा मोटर्स लि0, वोल्टास लि0, आईजीएल, एसपी, हिन्दुस्तान जिंक लि0, बेहल पेपर लि0, आरएस लोजिस्टिक, एंकर, ग्रीन पैनल, केवी, बालाजी एक्शन, गुजरात अम्बुजा, स्टील इंडस्ट्रिज, लूकास व जिम्मेदारी फाउन्डेशन की प्रिया शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समिट मे मेयर रामपाल सिंह, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, राज्य मंत्री सुरेश परिहार, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, सहित आयुक्त राजीव रौतेला, जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, सीडीओ मयूर दीक्षित, एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह, क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल पारितोष वर्मा, केजीसीसीआई के अशोक बंसल सहित अनेक उद्यमी उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More