27 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

इन्वेस्टर्स समिट उत्तर प्रदेश के इतिहास में नई इबारत लिखने की तैयारी में

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आगामी 21 एवं 22 फरवरी को आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मौजूदगी उत्तर प्रदेश के इतिहास में नई इबारत लिखने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शिता और कुशल नेतृत्व इस प्रदेश को समृद्धशाली राज्य बनाने में तेजी से सतत् अग्रसर है। राज्य सरकार ने प्रदेश में भारी भरकम निवेश के लिए जो खाका तैयार किया है, उसको पूर्ण करने के लिए औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना सहित सरकारी महकमा पूरी संजीदगी एवं गम्भीरता से कार्य कर रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम अभी से परिलक्षित होने भी शुरू हो गये हैं।

औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना ने बताया कि राज्य सरकार ने इन्वेस्टर्स समिट के दौरान एक लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा था, लेकिन समिट से पहले ही 75 फीसदी लक्ष्य पूरा हो चुका है। नामी गिरामी 138 निवेशकों से अभी तक 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि 112 निवेशकों ने एम0ओ0यू0 करने के प्रति सहमति भी दे दी है, जिनमें से 78 पर सरकार और उद्यमियों मध्य करार भी हो चुका है। अब तक करीब 5000 से अधिक देशी एवं विदेशी निवेशक इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। उन्होंने बताया कि समिट में नीदरलैंड, जापान, चेक गणराज्य, फिनलैड, स्लोवाकिया और माॅरीशस पार्टनर कंट्री के रुप में शामिल हो रहे हैं।

श्री महाना ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट का शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा समापन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद करेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि 21 फरवरी को औद्योगिक विकास से संबंधित 08 सत्र तथा 22 फरवरी को निवेशकों के वार्तालाप सहित 08 सत्र आयोजित किये जायेंगे। समिट के पहले दिन सत्र के मुख्य विषय इस प्रकार रखे गये हैं, जिनमें केन्द्रीय और राज्य सरकार के मंत्रीगण शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि यू0पी0 में औद्योगिक विकास की प्रगति को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी और वे स्वयं़ तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के क्लस्टर और एक्सीलेंस के विकास पर आयोजित कार्यक्रम को केन्द्रीय एम.एस.एम.ई. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरिराज सिंह एवं राज्य के एम.एस.एम.ई. मंत्री श्री सत्यदेव पचैरी सम्बोधित करेंगे।

औद्योगिक विकास मंत्री ने बताया कि प्रदेश में इलेक्ट्रानिक सेक्टर का उदय विषयक सत्र को केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनोज सिन्हा और राज्य के आई0टी0 राज्यमंत्री श्री मोहसिन रजा, यू0पी0 में एग्री फूड प्रोसेसिंग और डेरी सेक्टर को केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण सुश्री हरसिमरत कौर बादल तथा प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही सम्बोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि यह सेक्टर उ0प्र0 में 22 करोड़ उपभोक्ताओं का सबसे बड़ा बाजार है। अक्षय उर्जा की असीमित सम्भावनाओं संबंधी सत्र को केन्द्रीय उर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री आर0के0सिंह एवं प्रदेश की अतिरिक्त उर्जा मंत्री श्री बृजेश पाठक, हैण्डलूम व टेक्सटाइल्स सत्र को केन्द्रीय वस्त्र उद्योग मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी तथा प्रदेश के वस्त्र उद्योग मंत्री श्री सत्यदेव पचैरी, फार्मासिटिकल और बायोटेक्नालाजी के सत्र को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री सुश्री अनुप्रिया पटेल और राज्य के विज्ञान प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री श्री मोहसिन रजा तथा पर्यटन एवं सास्कृतिक विरासत संबंधी सत्र में केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अलफोस कन्नथनम एवं प्रदेश की पर्यटन मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी हिस्सा लेंगी।

श्री महाना ने बताया कि दूसरी दिन 22 फरवरी को केन्द्रीय आई0टी0 मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं प्रदेश के आई0टी0मंत्री मोहसिन रजा यू0पूी0 में आई0टी0 एवं आई0टी0ई0एस0, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली और यहां के वित्तमंत्री श्री राजेश अग्रवाल सभी के लिए बैंक तथा केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्री सी0आर0 चैधरी एवं प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री सत्यदेव पचैरी चर्म उद्योग के विकास पर आधारित सत्र को सम्बोधित करेंगे। इसी प्रकार केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान व प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा मंत्री श्री चेतन चैहान कौशल विकास पर, केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री श्री महेश शर्मा और प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारासिंह चैहान बिजनेस टू गवर्नमेंट पर आधारित सत्र में हिस्सा लेंगे।

श्री महाना ने बताया कि 22 फरवरी को स्टार्टअप में सबसे बड़ी सम्भावना विषयक सत्र को केन्द्रीय युवा मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 राज्यवर्धन सिंह राठौर एवं प्रदेश के आई0टी0 मंत्री मोहसिन रजा, नागरिक उड्यन के उभरते अवसरों के बारे में केन्द्रीय नागरिक उड्यन मंत्री श्री अशोक गजपति राजू एवं प्रदेश के नागरिक उड्यन मंत्री श्री मोहसिन रजा अपने विचार रखेंगे। उन्होंने बताया कि एन0आर0आई0 सत्र को प्रदेश की एन0आर0आई0राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह तथा केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी एवं प्रदेश के सूचना राज्यमंत्री श्री नीलकंठ तिवारी मीडिया और मनोरंजन में भारत के डिजिटल विकास गाथा पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More