नई दिल्ली: दंगल के बाद अब आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ चीन में धूम मचा रही है। आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ भले ही भारत में सुपरहिट साबित नहीं हुई हो लेकिन चीन में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। मात्र दो दिन के अन्दर यह फिल्म 100 करोड़ के आकडे को पार कर चुकी है। जायरा वसीम और आमिर खान स्टारर की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर दो दिन के अन्दर ही 108.64 करोड़ रु. का आकड़ा पार का लिया है। हालांकि, भारत में इस फिल्म ने ग्रॉस 83 करोड़ रु. की कमाई की थी।
इससे पहले आमिर खान ने दंगल के ज़रिये चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर काफी कहर मचाया था। अब सीक्रेट सुपरस्टार चीन में एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है। यह फिल्म चीन में अब तक की बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गयी है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट से इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है की, सीक्रेट सुपरस्टार का चीन के बॉक्स ऑफिस पर कहर जारी है। शनिवार यानी 20 जनवरी को 1.1 करोड़ डॉलर की कमाई की है। फिल्म ने दो दिन में 1.69 करोड़ डॉलर (108.64 करोड़ रु.) की कमाई कर ली है। भारत में भले ही इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस उम्मीद पर खरा नहीं उतरा हुआ हो लेकिन चीन में आमिर खान के फैन्स के कारण यह फिल्म चाइनीज़ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है।
बता दें कल हुए फिल्मफेयर अवाॅर्ड 2018 में फिल्म की नायिका मैहर विज को क्रिटिक्स चोइस से नवाज़ा गया है। यह अवार्ड उन्हें सीक्रेट सुपरस्टार में अपने अभिनय के लिए मिला है। आमिर खान की पिछली फिल्म दंगल को देखने के लिए कई हफ़्तों तक थिएटर में भीड़ लगी हुई थी। चीन में आमिर खान की फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है।
दा समाजा