28 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अबकी बार त्रिपुरा में बीजेपी सरकार, रुझानों में बीजेपी दो तिहाई बहुमत

देश-विदेश

अगरतला/कोहिमा/शिलांग : पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है. रुझानों में त्रिपुरा में भाजपा+ ने बहुमत हासिल कर लिया है, जबकि मेघालय में सत्‍तारुढ़ कांग्रेस आगे चल रही है. त्रिपुरा में धनपुर सीट से मुख्‍यमंत्री माणिक सरकार बढ़त बनाए हुए हैं. नागालैंड में बीजेपी और एनपीएफ में कड़ी टक्‍कर को देखने को मिल रही है. नागालैंड में एक सीट पर बीजेपी ने निर्विरोध जीत दर्ज की है.

सुबह 11.48 बजे तक के रुझान…
त्रिपुरा : बीजेपी- (38 सीटों पर आगे), सीपीएम (21 सीटों पर आगे)
मेघालय : बीजेपी- (6 सीटों पर आगे), कांग्रेस (21 सीटों पर आगे), एनपीपी (14 सीटों पर आगे), यूडीपी (6 सीट पर आगे), अन्‍य (11 सीटों पर आगे)
नागालैंड : बीजेपी- (27 सीटों पर आगे), एनपीएफ (24 सीटों पर आगे), अन्‍य (3 सीटों पर आगे)

सुबह 11.20 बजे तक के रुझान…
त्रिपुरा : बीजेपी- (35 सीटों पर आगे), सीपीएम (24 सीटों पर आगे)
मेघालय : बीजेपी- (6 सीटों पर आगे), कांग्रेस (21 सीटों पर आगे), एनपीपी (14 सीटों पर आगे), यूडीपी (6 सीट पर आगे), अन्‍य (11 सीटों पर आगे)
नागालैंड : बीजेपी- (27 सीटों पर आगे), एनपीएफ (24 सीटों पर आगे), अन्‍य (3 सीटों पर आगे)

सुबह 10.45 बजे तक के रुझान…
त्रिपुरा : बीजेपी- (31 सीटों पर आगे), कांग्रेस (2 सीट पर आगे), सीपीएम (26 सीटों पर आगे)
मेघालय : बीजेपी- (6 सीटों पर आगे), कांग्रेस (21 सीटों पर आगे), एनपीपी (14 सीटों पर आगे), यूडीपी (3 सीट पर आगे), अन्‍य (4 सीटों पर आगे)
नागालैंड : बीजेपी- (21 सीटों पर आगे), कांग्रेस (2 सीटों पर आगे), एनपीएफ (26 सीटों पर आगे), अन्‍य (2 सीटों पर आगे)

सुबह 10.30 बजे तक के रुझान…
त्रिपुरा : बीजेपी- (28 सीटों पर आगे), कांग्रेस (2 सीट पर आगे), सीपीएम (27 सीटों पर आगे)
मेघालय : बीजेपी- (6 सीटों पर आगे), कांग्रेस (21 सीटों पर आगे), एनपीपी (14 सीटों पर आगे), यूडीपी (3 सीट पर आगे), अन्‍य (4 सीटों पर आगे)
नागालैंड : बीजेपी- (21 सीटों पर आगे), कांग्रेस (2 सीटों पर आगे), एनपीएफ (26 सीटों पर आगे), अन्‍य (2 सीटों पर आगे)

सुबह 10 बजे तक के रुझान…
त्रिपुरा : बीजेपी- (22 सीटों पर आगे), कांग्रेस (3 सीट पर आगे), सीपीएम (24 सीटों पर आगे)
मेघालय : बीजेपी- (4 सीटों पर आगे), कांग्रेस (19 सीटों पर आगे), एनपीपी (11 सीटों पर आगे), यूडीपी (3 सीट पर आगे), अन्‍य (4 सीटों पर आगे)
नागालैंड : बीजेपी- (19 सीटों पर आगे), कांग्रेस (2 सीटों पर आगे), एनपीएफ (16 सीटों पर आगे), कांग्रेस (1 सीट पर आगे)

सुबह 9.22 बजे तक के रुझान…
त्रिपुरा : बीजेपी- (22 सीटों पर आगे), कांग्रेस (3 सीट पर आगे), सीपीएम (24 सीटों पर आगे)
मेघालय : बीजेपी- (4 सीटों पर आगे), कांग्रेस (13 सीटों पर आगे), एनपीपी (12 सीटों पर आगे), यूडीपी (1 सीट पर आगे), अन्‍य (4 सीटों पर आगे)
नागालैंड : बीजेपी- (13 सीटों पर आगे), एनपीएफ (6 सीटों पर आगे)

सुबह 9 बजे तक के रुझान…
त्रिपुरा : बीजेपी- (23 सीटों पर आगे), कांग्रेस (2 सीट पर आगे), सीपीएम (23 सीटों पर आगे)
मेघालय : बीजेपी- (4 सीटों पर आगे), कांग्रेस (9 सीटों पर आगे), एनपीपी (11 सीटों पर आगे), अन्‍य (4 सीटों पर आगे)
नागालैंड : बीजेपी- (13 सीटों पर आगे), एनपीएफ (4 सीटों पर आगे)

सुबह 8.39 बजे तक के रुझानों में त्रिपुरा में 13 पर बीजेपी जबकि 12 पर सीपीएम आगे चल रही थी. वहीं मेघालय में 3 पर बीजेपी, जबकि 3 पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए थी. उधर, नागालैंड में 10 सीटों पर बीजेपी तो 2 पर एनपीएफ आगे रही.

त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान हुआ था, जबकि नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे.

एक्जिट पोल में कहा गया, भाजपा बड़ी ताकत बनकर उभरेगी
एक्जिट पोल की मानें तो इन तीनों राज्यों में इस बार भाजपा एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी. दो एक्जिट पोल में यह कहा गया है कि त्रिपुरा में भाजपा सत्तासीन होगी, जहां पिछले 25 साल से वाम मोर्चे की सरकार है. इन तीन राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं, लेकिन किसी ने किसी कारण से तीनों में 59-59 सीटों पर मतदान हुआ.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More