भारतीय टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी: मास्टर ब्लास्टर

खेल समाचार

नई दिल्ली| भारतीय क्रिकेट इतिहास के सफलतम बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि इस बार भारतीय टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी और इसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अहम भूमिका निभाएंगे।सचिन ने कहा, “मेरे ख्याल से आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत सेमीफाइनल खेलेंगे।” उन्होंने कहा कि भारत को खिताब बरकरार रखना है तो पूरी टीम को अच्छा खेलना होगा लेकिन धोनी का अनुभव और शांतचित्त होकर कप्तानी करना अहम भूमिका निभा सकता है।

एक न्यूज चैनल से सचिन ने कहा, “मेरा मानना है कि एमएस धोनी वह खिलाड़ी होगा क्योंकि उसके पास 10 साल का अनुभव है और वह काफी शांत रहता है। बड़े से बड़े मैचों में भी वह शांत रहता है जो एक कप्तान के लिए जरूरी है।”

उन्होंने कहा, “एक कप्तान को घबराना नहीं चाहिए और वह भी घबराते नहीं हैं। कप्तान का अच्छे फार्म में रहना भी जरूरी है ताकि टीम के सामने मिसाल बन सके। सिर्फ एक व्यक्ति ट्राफी नहीं दिला सकता। पूरी टीम का सहयोग जरूरी है।”

तेंदुलकर ने यह भी कहा कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, “विराट शानदार बल्लेबाज है और उसकी सबसे बड़ी ताकत यह है कि वह हालात का बखूबी विश्लेषण करता है। वह तेजी से हालात के अनुरूप ढलता है और उसे पता है कि रन कब और कैसे बनाने हैं।”

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बारे में सचिन ने कहा, “शिखर आस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है लेकिन एक बार फार्म में आने पर वे पिचें उसे बहुत रास आयेंगी। मुझे लगता है कि वह शुरूआती मैचों में लय हासिल कर लेगा।”

Related posts

FIFA U-17 Women’s World Cup : स्पेन बना चैंपियन, फाइनल में कोलंबिया को 1-0 से दी मात

मोहाली वनडे: आस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया

मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम को 6 विश्व-स्तरीय स्क्वैश कोर्ट मिलेंगे, केंद्रीय विदेश मंत्री ने श्री किरेन रिजिजू की उपस्थिति में आधारशिला रखी

7 comments

Leave a Comment