अमेरिका और भारत मिलकर आतंकवाद का खात्मा करेंगे

देश-विदेश

वाशिंगटन : व्‍हाइट हाउस में पहली मुलाकात के दौरान डोनाल्‍ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्‍लामिक आतंकवाद का मिलकर खात्‍मा करने का संकल्‍प लिया. इस मौके पर दोनों देशों के बीच आतंकवाद के मसलों पर खुफिया साझेदारी को लेकर भी सहमति बनी. ट्रंप ने कहा कि हम कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को बर्बाद कर देंगे.

ट्रंप ने कहा कि हम इस्‍लामिक आतंकवाद के ठिकानों को निशाना बनाएंगे. इसके लिए अगले महीने दोनों देशों की सेनाएं जापानी नेवी के साथ साझा अभ्यास करेंगी. इसके अलावा उन्होंने अफगानिस्तान में भारत के सहयोग के लिए भी धन्यवाद दिया. दोनों देशों के संबंधों ने अन्य देशों के लिए भी मिसाल पेश की है.

साझा बयान में दोनों नेताओं ने कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए इससे मिलकर निपटने का आह्वान किया. मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को सपरिवार भारत आने का न्योता भी दिया.

Related posts

एनबीसीसी/सीपीडब्ल्यूडी 7 कॉलोनियों के पुनर्विकास के लिए संबंधित योजनाओं को नए सिरे से तैयार करेगा

अधूरी रिक्‍तियों को भरना

संस्कृति मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए तीन अनूठी प्रतियोगिताएं शुरू कीं

Leave a Comment