27 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

समाजवादी युवजन सभा की मुलायम संदेश यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुएः मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष/मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज नौजवानों का आव्हान किया कि वे अगले 5 महीनों तक समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुँचाने के लिए कड़ी मेहनत कर लें तो अगले 5 साल के लिए प्रंचड बहुमत की सरकार बन जाएगी। उस सरकार में नौजवानों को नौकरी, रोजगार के साथ पूरा मान सम्मान भी मिलेगा।
आज पार्टी मुख्यालय लखनऊ से समाजवादी युवजन सभा की मुलायम संदेश यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर हजारों उत्साही पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर फिर अखिलेश सरकार बनाने का संकल्प दुहराया।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हर क्षेत्र में शानदार काम किये हैं। अन्य राज्य इसके मुकाबले में नही ठहरते हैं। जो चुनावी वादे किये गये थे वे तो पूरे किये ही जनहित में और भी योजनांए लागू की। पढ़ाई, दवाई और सिंचाई मुफ्त कर दी। बुनकरों को सहूलियतें दी। सिपाही की भर्ती में मुस्लिमों को प्राथमिकता दी जिससे हर थाने में अब मुस्लिम सिपाही तैनात है। महिलाओं को हर कमेटी में रखने का निर्णय लिया गया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा कि नौजवानों ने बसपा सरकार में लाठियाँ खाई, संघर्ष किया तब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी। अब नौजवान संकल्प कर लें तो फिर अगले पाँच साल सरकार रहेगी। दलितों, मुस्लिमों, पिछड़ो को रोजी-रोटी और सम्मानपूर्वक जीने के अवसर दिए।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष्/मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि मुलायम संदेश यात्रा के बाद विकास रथ यात्रा भी शुरु होगी है। इसमें हम सीधे जनता से वोट और समर्थन मागेंगे। खुशहाली और तरक्की का रास्ता समाजवादी सरकार ने दिखाया है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से बेहतर कहीं सड़क नही बनी। अच्छे दिन की बात करने वाले मेट्रो नही चला पाए। हम लखनऊ के अलावा 3 और शहरों में इसे चलाने जा रहे हैं। समाजवादी पेंशन से 55 लाख गरीब महिलाओं को राहत मिली है। कोई गाँव ऐसा नही जहाँ लैपटाप न मिले। आने वाले समय में गाँवो और नौजवानों के भविष्य पर ध्यान रखा जाएगा। अब नौजवानों के हाथांे में स्मार्टफोन देने का हमने वादा किया है तो विपक्षी घबरा गए हैं। इस यात्रा का नेतृत्व सयुस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विकास यादव कर रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद श्री किरनमय नन्दा भी इस यात्रा में साथ रहेंगे।
इस अवसर पर सर्वश्री अहमद हसन, राजेन्द्र चौधरी, अरविन्द कुमार सिंह गोप, रविदास मेहरोत्रा, अभिषेक मिश्रा (मंत्री), राम आसरे कुशवाहा, नरेश उत्तम, प्रदेश उपाध्यक्ष, मधुकर जेटली, एस0आर0एस0 यादव, एम0एल0सी0, अनूप चैधरी सहित गौरव दुबे, दिग्विजय सिंह, प्रदीप तिवारी, ब्रजेश यादव, मो0 एबाद, गीता यादव, डा0 मुन्ना अल्वी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More