33 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उत्तराखंड में शांतमाय ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाने पर वीरेश शांडिल्य ने दी डीजीपी अशोक कुमार को बधाई

उत्तराखंड

देहरादून : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया एवं ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज देहरादून पहुंचे जहाँ उन्होंने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक आईपीएस अशोक कुमार से मुलाक़ात की और उन्हें प्रदेश में शांतमय ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाने पर बधाई दी और कहा कि डीजीपी अशोक कुमार के नेतृत्व में उत्तराखंड में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है और उत्तराखंड पुलिस के सराहनीय कार्य पूरे भारत में नए आयाम स्थापित कर रहे है l शांडिल्य ने कहा अशोक कुमार जो हरियाणा में जन्मे है उनकी सोच नर सेवा-नारायण सेवा वाली है और वह हमेशा समाज के भले के लिए सोचते है जो तारीफ़ के काबिल है l

वहीँ वीरेश शांडिल्य ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत में हिन्दू-सिख एक ही सिक्के के दो पहलू है और जो ताकते इन्हें बाँटने का प्रयास कर रही है उन्हें मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा । वहीं उन्होंने कहा कि वह पंजाब में किसी कीमत पर भी खालिस्तान नही बनने देंगे । खालिस्तान उनकी लाश पर बनेगा । शांडिल्य ने कहा खालिस्तान मुहिम पाकिस्तान की आईएसआई व आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा व विदेशी शक्तियों द्वारा चलाई जा रही है व गुरपतवंत सिंह पन्नू मात्र उनका एजेंट है लेकिन उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री मोदी व अमित शाह को हिंदुस्तान का सुरक्षा कवच बताया और कहा कि वह ऋषि-मुनियों, पीर-पैगम्बरों व सन्तो को तरह हिंदुस्तान की सेवा कर रहे है । एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने मांग कि संसद में मोदी व शाह को कानून लेकर आये कि जो भी खालिस्तान की मुहिम को चलाएगा या खालिस्तान का झण्डा उठाएगा या भारतीय तिरंगे को चुनौती देगा या भारतीय संविधान का अपमान करेगा तो उसे सजा-ए-मौत का कानून बने ।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह 2002 में पहले व्यक्ति है जिन्होंने दिल्ली से जम्मू-कश्मीर तक आतंकवाद के खिलाफ रथयात्रा निकाली और अब वह पूरे देश का दौरा करने के बाद और फ्रंट में ग्राम स्तर तक नियुक्तियों के बाद दिल्ली से जम्मू-कश्मीर तक खालिस्तान को कुचलने की मुहिम चलाएंगे व इसके लिए रथयात्रा भी निकालेंगे । वही शांडिल्य ने कहा कि जो कटरपंथी पंजाब में खालिस्तान की मांग कर रहे है वह खालिस्तान की घटिया मांग को छोड़कर पाकिस्तान से करतारपुर साहिब व ननकाना साहिब वापिस भारत मे लाने की पहल करें। शांडिल्य ने खालिस्तानियों से कहा अगर उनमे दम है तो एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सदस्यों के साथ पाकिस्तान के अंदर घुसकर गुरुद्वारों का कब्जा पाकिस्तान से वापिस लेने के लिए आगे आये l  उन्होंने कहा सबसे पहले गुरुद्वारो के अस्तित्त्व को बचाना होगा तभी भारत की एकता और अखंडता व धार्मिक सौहार्द बरकरार रहेगा । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि भारतीय जेलों में जितने भी पाकिस्तानी आतंकवादी बंद है जो भारत पर हमला करने आये जिनसे हथियार बम विस्फोटक सामग्री बरामद हुई उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाये उनका जिन्दा रहना भारत की एकता और अखंडता के लिए खतरा है और उनका जिन्दा रहना फिर किसी आतंकी हमले व बम धमाकों को जन्म दे सकता है ।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More