30 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

द्वाराहाट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्वागत करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि, साथ में कृषि मंत्री हरक सिंह रावत

उत्तराखंड
देहरादून/अल्मोड़ा: हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाये रखने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे साथ ही विलुप्त हो रही संस्कृति को पुर्नजिवित करने के लिए युवाओं को प्रेरित करना होगा। यह बात मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज द्वाराहाट में स्याल्दे-बिखौती मेले के उदघाटन के अवसर पर कही।

उन्होंने कहा कि पाली-पछाऊ क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत की पहचान स्याल्दे-बिखौती मेला अतीत के गौरव, राजा एवं प्रजा के बीच मेल मिलाप से जुड़ा उत्सव हैं। उन्होंने कहा कि यह मेला प्रत्येक वर्ष बैशाख माह में पहली गते को मनाया जाता है। इस मेले का आकर्षण ओढ़ा भेटना होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार मेले, उत्सवों के आयोजनों को विषेश महत्व दे रही है। इसके लिए प्रदेश में ऐसे वृद्व कलाकारों का चयन किया जा रहा है जो सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े है उन्हें पेंशन की स्वीकृति के साथ ही अनुदान देने पर भी विचार किया जा रहा है जिसकी जिम्मेदारी संस्कृति विभाग को दी गयी है। मुख्यमंत्री ने अपने भ्रमण के दौरान 01 अरब, 25 करोड़ रूपए की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।़़ इसके अलावा दूनागिरी में जड़ी बूटी शोध केन्द्र, बग्वालीपोखर बिन्ता में एन0एन0एम0 सेन्टर, दूनागिरी-कुन्थाड़ी मोटर मार्ग की स्वीकृति, द्वाराहाट-चैखुटिया को मिलाकर परगना, बिन्ता में पैराग्लाडिंग केन्द्र, द्वाराहाट नगर पेयजल की समस्या के निदान हेतु पानी के टैंक हेतु 01 करोड़ रू0 की स्वीकृति, द्वाराहाट में टैक्सी स्टैण्ड निर्माण हेतु 50 लाख रू0 की स्वीकृति, रामपुर-जमनिया पेयजल योजना की स्वीकृति, तड़गताल झील को विकसित करने की स्वीकृति, विकासखण्ड द्वाराहाट में फर्नीचर हेतु 15 लाख रू0 की स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने भतरौजखान-भिकियासैंण-चैखुटिया के मोटर मार्ग के सुधारीकरण, कफड़ा-बड़ैत मोटर मार्ग में स्टील गार्डर सेतु निर्माण, सीमान्त एवं पिछड़ा क्षेत्र विकास निधि के घटगाड़ पुल से तहसील भवन द्वाराहाट तक मोटर मार्ग का निर्माण, द्वाराहाट-विमाण्डेशर के मोटर मार्ग का सुधारीकरण, द्वाराहाट-विन्ता मोटर मार्ग का सुधारीकरण, द्वाराहाट-दूनागिरी का सुधारीकरण, रानीखेत-जालली-मासी मोटर मार्ग का सुधारीकरण, विकासखण्ड द्वाराहाट में नाबार्ड मद के अन्तर्गत 04 नहरों का जीर्णोद्वार, ग्राम आगर के क्षीरा गधेरे पर जलाशय का निर्माण, भनोटिया से धुधलिया तक विभिन्न गाॅवों की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा का कार्य, गनाई से उडलीखान तक बाढ़ सुरक्षा कार्य, विकासखण्ड द्वाराहाट के छानाभेट ग्राम समूह हेतु पम्पिंग योजना, लोध से तैलमनारी तक सड़क निर्माण कार्य, ग्राम न्यौनी तक सड़क निर्माण ,महेश राम के घर से ग्राम पंचायत भेट तक का शिलान्यास, राज्य योजना अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट-भगतोला मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, अगनेरी-थनीगाॅव मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, सुरना से बुढढा सुरना मोटर मार्ग में सुधारीकरण एवं डामरीकरण, विकासखण्ड कार्यालय भवन एवं क्षेत्र पंचायत सभागार द्वाराहट, विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट में तहसील भवन का निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।  मुख्यमंत्री ने शिक्षा के गिरते स्तर पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें इसमें गुणात्मक सुधार लाना होगा साथ ही उन्होंने कहा कि पलायन को रोकने के लिए शिक्षा, कृषि, बागवनी को महत्व देना होगा तभी पलायन रूक सकेगा। उन्होंने कहा कि हमें जगंलों में अखरोट के पेड़ लगाने के साथ ही भीमल, तिमिल, खड़क के पेड़ों को लगाना होगा साथ ही पानी की समस्या को दूर करने के लिए चाल-खाल बनाने के लिए लोगों को पे्ररित करना होगा जो लोग इस कार्य को करेंगे उनकोे प्रोत्साहित किया जायेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि परम्परागत ओड़, मिस्त्री एवं लौहार का कार्य करने वाले करीगरो को सरकार पेंशन दे रही है। यही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जागर लगाने वाले जगरियों को पेंशन देने के साथ ही यदि वे अपने बच्चों को इस विधा का प्रशिक्षण देते है तो उन्हें भी छात्रवृत्ति दी जायेगी। शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए आगामी सितम्बर माह तक सभी हाईस्कूल, इण्टर, महाविद्यालयों, पौलीटैक्नीक एवं आई0टी0आई0 में शिक्षक एवं अनुदेशको की भर्ती कर दी जायेगी। प्रदेश में जनपद अल्मोड़ा में सबसे अधिक किसान पेंशन योजना का लाभ दिलाये जाने पर उन्होंने जिलाधिकारी के कार्यों की प्रशंसा की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं में जो महिलायें कार्य कर रही है उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा और द्वाराहाट को स्मार्ट टाउन के रूप में विकसित किया जायेगा इसके साथ ही प्रदेश के प्रत्येक थानो में महिला सब इंस्पेक्टर की तैनीती, पी0आर0डी0 और होमगार्ड में 25 प्रतिशत महिलाओं की भर्ती सहित आगामी माह में 01 हजार महिला कान्स्टेबलों की भर्ती की जायेगी। यहीं नहीं पुरोहितो को भी पेंशन सरकार देने जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्यों को विषेष महत्व दिया जा रहा है जिसके तहत प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूचि ली जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप वर्तमान में प्रदेश में विभिन्न चिकित्सालयों में चिकित्सकों की नियुक्ति करने के साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति भी की जा रही है ये ही नहीं पेयजल संकट को दूर करने के लिए तटबन्धों के निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि द्वाराहाट क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी साथ ही जालली में कृषि महाविद्यालय खोलने के लिए शीघ्र निर्णय लिया जायेगा। द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक मदन बिष्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र के लिए अनके कार्यों के लिए जो स्वीकृति प्रदान की गयी है उसके प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रमुख समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया और जनता को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए वे पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती विमला साह ने मा0 मुख्यमंत्री सहित अन्य अभ्यागतों का स्वागत करते हुए नगर पंचायत की समस्याओं पर प्रकाश डाला और उनको दूर करने के लिए मा0 मुख्यमंत्री जी से अपील की। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन दिये। ब्लाॅक प्रमुख द्वाराहाट श्रीमती ममता भटट ने भी अपने विकासखण्ड से सम्बन्धित अनेक समस्याओं का ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, उप पुलिस महानिरीक्षक पुष्कर सिंह सैलाल, जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक के0एस0 नग्न्याल, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अहमद इकबाल, पूर्व राज्य मंत्री केवल सती सहित अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

8 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More