25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

यूपी 100

यूपी-100
उत्तर प्रदेश

पीआरवी आफ द डे-प्रथम

पीआरवी नं0 1077 कमाण्डर-एचसी श्याम बिहारी यादव
सबकमाण्डर-आरक्षी वसीम अहमद खाॅ पायलट-आरक्षी चालक लल्लू प्रसाद

मिर्जापुर: पीआरवी.1077 को थाना कोतवाली अन्तर्गत चम्पा देवी से सूचना मिली कि उनका 08 वर्षीय लड़का जो मूकबघिर है कहीं खो गया है। पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर गुमशुदा बच्चे के बारे में पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि बच्चा एक ट्रैक्टर पर बैठ कर गया है। पीआरवी द्वारा बताये गये दिशा में पीछा किया गया तो लड़का पडरा के पास रोड पर खड़ा मिला। पीआरवी द्वारा बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द किया गया तथा सूचना थाना कोतवाली को दी गयी।

पीआरवी आफ द डे-द्वितीय
पीआरवी नं0-0196 कमाण्डर-एचसीपी प्रदीप कुमार त्यागी
सबकमाण्डर-आरक्षी 1401 सुनील पायलट हो0गा0 399 कमलवीर

जनपद बरेली: पीआरवी 1317 को सूचना मिली कि अमृतसर ढाबा रामनगर थाना तिलहर पर 01 टैंकर चालक ढाबे पर खाना खाने के पश्चात् पैसे लेने गये वेटर को अपने साथ गाड़ी में डालकर उठा ले गया है। पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहंुच कर करीब 20 किलोमीटर तक टैंकर का पीछा किया गया। टैंकर चालक अपने पीछे पीआरवी को देखकर अगवा किये लड़के को बरेली मोड़ के पास फेंक कर भाग गया। इस प्रकार पीआरवी द्वारा एक बड़ी घटना को होने से बचाया गया। पीआरवी द्वारा उस लड़के सचिन पुत्र रतनपाल निवासी हाजीनगला थाना तिलहर को ढाबा मालिक के सुपुर्द किया गया तथा घटना की सूचना थाने को दी गयी ।

बदायूं: पीआरवी.1291 को सूचना मिली कि ग्राम खेड़ा जलालपुर थाना उसहैत में एक महिला को गाड़ी वाला टक्कर मार कर भाग गया है। पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर देखा कि महिला गम्भीर रूप से घायल है। मौके पर एम्बुलेन्स उपलब्ध न होने पर पीआरवी में ही महिला एवं उसके बच्चे बैठा कर जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया व सूचना थाना उसहैत को दी गयी।

शाहजहांपुर: पीआरवी.1371 को सूचना मिली अमृतसर ढाबाएरामनगर थाना तिलहर पर 01 टैंकर चालक ढाबे पर खाना खाने के पश्चात पैसे लेने गये वेटर को अपने साथ गाड़ी में डालकर उठा ले गया है। पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर करीब 20 किलोमीटर तक टैंकर का पीछा किया गया। टैंकर चालक अपने पीछे पीआरवी को देखकर अगवा किये लड़के को बरेली मोड के पास फेंक कर भाग गया। इस प्रकार पीआरवी द्वारा एक बड़ी घटना को होने से बचाया गया। पीआरवी द्वारा उस लड़के सचिन पुत्र रतनपाल निवासी हाजीनगंला थाना तिलहर को ढाबा मालिक के सुपुर्द किया गया तथा घटना की सूचना थाने को दी गयी।

अमरोहा: पीआरवी.2378 को सूचना मिली कि धनौरी अहीर थाना अमरोहा देहात में कुछ लोग मार्ग पर चल रहे कांवड़ियो को गाली गलौज कर रहे हैं। पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर सभी को समझा बुझाकर मामले को शान्त कराया गया और कांवड़ियों को गांव पार कराया गया। इस प्रकार पीआरवी कर्मियों की सूझ.बूझ से एक सांप्रदायिक झगड़ा होने से बचाया गया।

गोरखपुर: पीआरवी.0345 को अपने नियमित गस्त पर थाना बांसगांव अन्तर्गत लेदुआबारी भिरी तिवारी के बची रास्ते में एक पिकप पर शक होने पर उसका पीछा किया गया। पिकप का ड्राइवर पीआरवी को देखकर वाहन छोड़ मौके से भाग गया। पिकप नं0 यूपी53 सीटी2411 की तलाशी लेने पर उसमें 03 बैल लदे मिले। पीआरवी द्वारा पिकप को मय बैल थाना बांसगांव को सुपुर्द किया गया।

देवरिया: पीआरवी.1473 को थाना भटनी अन्तर्गत घाटी खास निवासी अभिषेक से सूचना मिली कि उसकी लाल रंग की पल्सर को 03 लड़के उससे छीन लिए हैं तथा भिंगारी की तरफ भाग रहे हैं। इस सूचना पर पीआरवी द्वारा मौके पर पहुंच कर उनका पीछा किया गया तथा गाड़ी व बदमाशों को पकड़ लिया गया। गाड़ी व बदमाशों को आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना भटनी को सुपुर्द किया गया।

जौनपुर: पीआरवी.2353 को सूचना मिली कि थाना महाराजगंज अन्तर्गत लहमन प्राइमरी स्कूल के पास शादी में मारपीट हो गयी हैए लोग गाड़ियां जला रहे हैं जिससे बदलापुर रोड जाम हो गया है। मौके पर पहुंचने पर पीआरवी को ज्ञात हुआ मामला पशु चोरी का है। पीआरवी कर्मियों द्वारा सूझबूझ का परिचय देते सबको शान्त कराया गया और रोड जाम को खुलवाया गया। मौके से बरामद पिकप आवश्यक कार्यवाही हेतु थाने के सुपुर्द किया गया।

बाराबंकी: पीआरवी.1697 को थाना हैदरगढ अन्तर्गत नैपुरा में ट्रक व ट्रैक्टर के एक्सीडेन्ट में कावडियों के घायल की सूचना मिली। पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर 08 घायल व्यक्तियों को समय से उपचार हेतु सीएचसी हैदरगढ पहुंचाया गया जिससे उनकी जान बच गयी।

सीतापुर: पीआरवी.1809 को थाना तालगांव अन्तर्गत ग्राम मेलावां में गाय काटने की सूचना मिली। पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर संकूर पुत्र याकूब खां के घर से गोमांस बरामद कर थाने को सूचना दी गयी। थानाध्यक्ष तालगांव ने मौके पर आकर मांस औ अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपने कब्जे में लिया गया।

मिर्जापुर: पीआरवी.1087 को थाना अदलहाट अन्तर्गत दुरेन्दर कुमार से सूचना मिली कि ग्राम हिनौता के पास एक ट्रक पलट गया है। पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर देखा गया कि खलासी गम्भीर रूप से घायल है तथा चालक स्टेयरिंग में फंसा हुआ है। पीआरवी कर्मियों ने काफी प्रयास कर चालक को बाहर निकाला तो पता चला कि उसका पैर टूट चुका है। पीआरवी द्वारा चालक व खलासी को नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा ट्रक पर अंकित मोबाइल नं0 पर सम्पर्क कर मालिक को सूचना दी गयी। ट्रक मालिक तत्काल मौके पर पहुंच गया तथा चिकित्सकों की सलाह पर एम्बुलेन्स से चालक को बीण्एचण्यूण्ए वाराणसी भिजवाया गया तथा सूचना थाना अदलहाट को दी गयी।

Related posts

4 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More