आजमगढ़: दिनांक 18/19-08-2016 को रात्रि में जिला कारागार आजमगढ़ में गम्भीर अपराधों में निरूद्ध तीन विचाराधीन 1-चन्द्रशेखर उर्फ शेखर पुत्र लालजी निवासी मनिया थाना गहमर जनपद गाजीपुर, 2-प्रकाश पुत्र बुद्धन निवासी महाहर थाना मरदह जनपद गाजीपुर व 3-जीतेन्द्र पुत्र देवनाथ निवासी अगस्ता थाना नंदगंज गाजीपुर जेल के अन्दर गैस पाइप लगाकर जेल की दीवार फांदकर फरार हो गये ।
इस संबंध में थाना सिधारी पर 157/16 ससास 223/224 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की 4 टीमे लगायी गयी है।
