खीरी: थाना निघासन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कटहा निवासी श्री रज्जन उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र रामनाथ के घर पर पुरानी रंजिश को लेकर गांव के अवधेश यादव पुत्र ठाकुर प्रसाद यादव ने अपने साथियों के साथ लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें रज्जन की पुत्री कु0 फूलकेसरी उम्र करीब 06 वर्ष की मृत्यु हो गयी तथा रज्जन उपरोक्त, श्रीमती रजनी पत्नी रज्जन, कु0 सुभाषी उम्र करीब 18 वर्ष व कु0 आरती उम्र करीब 16 वर्ष पुत्रीगण रज्जन घायल हो गये। घायलों के उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
इस संबंध मंे थाना निघासन पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
