27 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा मीडिया/सोशल मीडिया सेल का गठन

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, श्री ओ0पी0 सिंह द्वारा पुलिस और मीडिया के बीच बेहतर संवाद हेतु प्रदेश स्तर पर मीडिया/सोशल मीडिया सेल के गठन का निर्णय लिया गया है। यह मीडिया/सोशल मीडिया सेल प्रभारी निरीक्षक के अधीन प्रत्येक जनपद में 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। मीडिया/सोशल मीडिया सेल के संबंध में निम्न निर्देश जारी किये गये हैं:-

  • किसी घटना/आपदा की स्थिति में जनपद प्रभारी का फोन न उठने की स्थिति में मीडिया/सोशल मीडिया सेल प्रभारी सम्बन्धित सूचना एवं जनपदीय प्रभारी से वार्ता कराना एवं आडियो/वीडियो बाईट मीडिया को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगा।
  • सनसनीखेज घटना के समय जनपद प्रभारी आॅडियो/वीडियो बाइट रिकार्ड कर ट्विटर हैण्डिल एवं मीडिया के व्हाट्सएप गु्रप पर भी अपलोड करेंगें।
  • सभी जनपदों में सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर प्रतिदिन सायं 05ः00 बजे प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की जायेगी।
  • जनपदों में सभी मीडिया कर्मियों का एक अधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जायेगा, जिसमें किसी घटना/खबर पर अधिकारिक वक्तव्य यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा।
  • जनपद स्तर पर वर्तमान में प्रचलित पी0आर0ओ0 सेल के स्थान पर एक पृथक मीडिया/सोशल मीडिया सेल का गठन किया जायेगा, जो 24 घण्टे कार्यरत रहेगी। इस सेल में 02 प्रभारी निरीक्षक, 01 उपनिरीक्षक एवं 03 आरक्षी कार्यरत रहेंगे।
  • मीडिया/सोशल मीडिया सेल को मल्टी मीडिया फोन, सी0यू0जी0 सिम, कम्प्यूटर प्रिन्टर, वाईफाई कनेक्शन, ट्राई पाड, एलईडी लाईट, माईक जैसे संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे।
  • इसी प्रकार एडीजी जोन/आईजी/डीआईजी रेंज स्तर पर भी मीडिया सेल का गठन होगा, जो कि 24 घण्टे कार्य करेंगा, जिसमें 01 निरीक्षक, 01 उपनिरीक्षक व 02 आरक्षी कार्यरत रहेंगे।
  • मीडिया सेल को पुलिस विभाग में एक पृथक अनुभाग का दर्जा दिया गया है।
  • मीडिया सेल के पर्यवेक्षण अधिकारी जनपद के पुलिस अधीक्षक, अपराध/अपर पुलिस अधीक्षक होंगे।
  • प्रभारी जनपद के इसमें नियुक्त निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक की नियुक्ति न्यूनतम एक वर्ष के लिये व आरक्षी की नियुक्ति न्यूनतम दो वर्ष के लिये की जायेगी।
  • मीडिया सेल के कर्मचारियों से कोई अतिरिक्त ड्यूटी नहीं ली जायेगी।
  • मीडिया सेल जनपद के मीडिया कर्मियों व पुलिस अधिकारियों के बीच समन्वय का कार्य करेंगे।
  • अजनपदीय पुलिस की शाखाओं में भी मीडिया/सोशल मीडिया सेल की स्थापना की जायेगी।
  • मीडिया/सोशल मीडिया सेल के प्रभारी को सीयूजी नम्बर आवंटित किया जायेगा, जो सभी मीडिया कर्मियों को उपलब्ध कराया जायेगा।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More