33 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

डेबिट/क्रेडिट कार्ड रिफण्ड के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Refund debit card fraud in the name of the gang busted
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को रिफण्ड प्राप्त करने के नाम पर बैंककर्मी बनकर फर्जी टेली काॅलिंग सेन्टर से आॅनलाईन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर मास्टर माइण्ड सहित 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. अजीत वर्मा पुत्र सभाजीत वर्मा नि0 ग्राम नाउ सहाड़ा, पो0 केदार नगर, थाना-इब्राहिमपुर, जिला-अम्बेडकर नगर हाल पता-राजाजीपुरम्, थाना-तालकाटोरा, लखनऊ।
2. विमल प्रकाश उर्फ राज वर्मा पुत्र उदय प्रकाश नि0-ग्राम पड़ौरी, थाना-मौदाहा, जिला-हमीरपुर।
3. आलोक मिश्रा पुत्र सुरेश कुमार मिश्रा नि0 बांगरमऊ , थाना-बांगरमऊ, उन्नाव।
4. कैलाश यादव पुत्र परशुराम यादव नि0 ग्राम चकआसुपुर, थाना-अलीगंज, अम्बेडकर नगर।
5. ज्योति पाण्डेय उर्फ कीर्ति पुत्री रमाशंकर तिवारी नि0-बिलवारी, थाना-साअदतगंज, लखनऊ।
6. स्ुमित वर्मा पुत्री सभाजीत वर्मा नि0 ग्राम नाउ सहाड़ा, पो0 केदारनगर, थाना-इब्राहिमपुर, जिला-अम्बेडकर नगर हाल पता-चाणक्यपुरी, थाना-कृष्णानगर, लखनऊ।
7. आशीष कुमार सिंह पुत्र अरूण कुमार सिंह नि0-ग्राम व थाना-कंकऱबाग, पटना, बिहारहाल पता-चाणक्यपुरी, थाना-कृष्णानगर, लखनऊ।
8. सुनीता दुबे पत्नी संतोष कुमार दुबे नि0-कनकहा, थाना-मोहनलालगंज, लखनऊ।

बरामदगीः-
1. 65 अदद मोबाइल फोन
2. 03 अदद लेपटाॅप
3. 02 अदद डैस्कटाॅप
4. लगभग 400 सिमकार्ड
5. 30 अदद ए0टी0एम0 कार्ड
6. 20 अदद पास-बुक
7. रू 46,000/-नगद
8. एक अदद फर्जी डाईविंग लाईसेन्स
9. एक अदद फर्जी वोटर आई0डी0 कार्ड
10. एक अदद अर्टिगा गाड़ी

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनो से सूचना प्राप्त हो रही थी कि जनपद-लखनऊ व उसके आसपास के क्षेत्र में फर्जी टेली काॅलिंग सेैन्टर खोलकर लोगों के डेबिट/क्रेडिट कार्ड से आॅनलाईन ठगी की जा रही है। इस सम्बन्ध में श्री अमित पाठक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा श्री शहाब रशीद खान, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में श्री आलोक सिंह, पुलिस उपाधीक्षक को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में उनके द्वारा फील्ड इकाई, कानपुर व अपनी मुख्यालय स्थित टीम के माध्यम से अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करत ेहुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि लखनऊ के थाना-सरोजनी नगर एवं कृष्णानगर क्षेत्र में इसप्रकार के आॅनलाईन ठगी करने वाले सैन्टर चलाये जा रहे हैं। इस सूचना को सत्यापित करने हेतु एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई कानपुर व मुख्यालय की टीमो द्वारा इस क्षेत्र में भ्रमणशीलथी। इसी दौरान मुखविर के माध्यम से दिनांकः 17-01-2017 को सटीक सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगों द्वारा टी0पी0 नगर, थाना-सरोजनीनगर व गोपालनगर, थाना-कृष्णानगर में फर्जी काॅल सैन्टर खोलकर लोगों के डेबिट/क्रेडिट कार्ड से आॅनलाईन ठगी की जा रही है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 की टीमों द्वारा मुखविर द्वारा बताये उक्त स्थानो पर पहुॅचकर फर्जी काॅल सैन्टर को चिन्हित करते हुए दबिश दी गयी तथा इस धन्’धे में लिप्त टी0पी0 नगर, थाना-सरोजनी नगर से 05 तथा गोपाल नगर, थाना-कृष्णानगर से 03 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार किये गये सभी आठ व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इस गिरोह का मास्टर माइण्ड जनपद-अम्बेडकर निवासी अमित वर्मा व उसकी बहन सुमित वर्मा है। इनमें अमित वर्मा द्वारा टी0पी0 नगर स्थित फर्जी काॅलसैन्टर व सुमित वर्मा द्वारा गोपाल नगर, कृष्णानगर के काॅलसैन्टर का संचालन किया जा रहा था। ये लोग विभिन्न बैंक खाता धारकों की बैंक डिटेल प्राप्त कर उन्हें फोन करके यह कहते हैं कि उनके बैंक खाता का रिफण्ड आया हुआ है। यदि उन्हें रिफण्ड चाहिए तोवेवर्तमानमेंचालू ए0टी0एम0/डेबिट कार्ड का नम्बर बता देंता कि धनराशि उसी कार्ड पर भेजी जा सके। इसी बातचीत के दौरान वे खाता धारकसे सी0वी0वी0 कोड की भी जानकारी कर लेते हैं और एम-पैसा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से उसके मोबाइल नम्बर पर एक ओ0टी0पी0 भेजते हैं और बातों में उलझाकर ओ0टी0पी0 भी पूछ लेते हैं। तत्पश्चात ये खाताधारक के क्रेडिटकार्ड/डेबिटकार्ड से एम-पैसा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अपने एम-पैसा मोबाइल वाॅलेट में धनराशि ट्राॅस्फर कर लेते हैं। एक निश्चित समयावधि के बाद इस एम-पैसा मोबाइल वाॅलेट में आयी धनराशि को अपने खाता में ट्रांॅस्फर कर लेते हैं। ये लोग खाता धारकों की बैंक डिटेल आॅन पेमेन्ट हासिल करते हैं,जिसके बारे में गहन छानबीन की जा रही है।इससम्बन्ध में थाना-सैक्टर-58, नोएडा, जनपद-गौतमबुद्धनगर मंें पीड़ित पवन शर्मा द्वारा मु0अ0सं0-4/17धारा-66 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कराया गया था। इन काॅल सैन्टरों में 5-6 लड़कियां रखी जाती हैं, जिनके पास एक निश्चित स्क्रिप्ट उपलब्ध करायी जाती है, जिस पर खाताधारकों द्वारा पूछे जाने वाले सम्भावित प्रश्नों के उत्तर भी अंकित होते हैं, जिसके आधार पर वे बैंककर्मी बनकर उनसे मोबाइल पर बात करती हैं और उनसे खातों की डिटेल प्राप्त कर लेती हैं। यदि कोई व्यक्ति सूचना देने में आनाकानी करता है तो उसे यह समझाया जाता है कि वे कोई गुप्त सूचना या पिन नम्बर नही पूछ रहे हैं बल्कि कार्ड पर अंकित सूचना का ही सत्यापन कर रहे हैं। यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि काॅल सैन्टर संचालक द्वारा अपने इन काॅल सैन्टरों के लिए विज्ञापन देकर भर्ती निकाली जाती है। इस गिरोह का कार्य क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली क्षेत्र हैं और वहीं के जनपदो के बैंक खाताधारकों की डिटेल इस गिरोह के पास उपलब्ध है।

गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना-सरोजनीनगर व थाना-कृष्णानगर, जनपद- लखनऊ में दाखिलकर अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस के स्तर से करायी जा रही है। इस सम्बन्ध जनपद-गौतमबुद्धनगर पुलिस को सूचित किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More