39 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

भारत सरकार के विषेश सहयोग से टेलीकॉम सचिव द्वारा 04 अंकों का टोल-फ्री नम्बर मिला: ए0के0 शर्मा

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 षर्मा ने प्रदेष के नगर निकायों मंे नागरिक सुविधाओं के सुचारू संचालन तथा कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन एवं जन-षिकायतों के प्रभावी निस्तारण हेतु तथा इसके लिए पूर्व में उनके द्वारा षुरू की गयी संभव (ै।डठभ्।ट) एवं डेडिकेटेड कमांड एवं कन्ट्रोल सेन्टर ;क्ब्ब्ब्द्ध को और असरदार एवं प्रभावी बनाने के लिये राज्य व्यापी टोल-फ्री नम्बर-1533 की आज षुरूआत की।
इस दौरान उन्होंने साहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, मुरादाबाद, एवं गाजियाबाद के नगर आयुक्तों एवं मेयर से इस सेवा के ट्रॉयल के लिए बात की और सेवा के सुचारू संचालन हेतु निर्देशित भी किया। उन्होंने सभी नगर निगमों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बी0एस0एन0एल0 की कोई समस्या हो, तो उसे एक-दो घण्टे में ठीक कराकर 1533 सेवा को 24ग7 चालू करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए डेडिकेटेड टीम लगायी जाय, जिससे कि यह 1090 एवं बिजली की 1912 हेल्पलाइन की तरह कार्य करे। उन्होंने इस अवसर पर मौजूद जी0ओ0, एयरटेल एवं बी0एस0एन0एल0 के अधिकारियों को भी इस व्यवस्था के शीघ्र संचालन के लिए धन्यवाद दिया।
श्री ए0के0 षर्मा ने बताया कि प्रदेष के नगर निकायों में डेडिकेटेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर ;क्ब्ब्ब्द्ध के अर्न्तगत नगर विकास विभाग की योजनाओं, जन षिकायते, विभागीय मुद्दे, विभागीय परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों की सक्षम, कड़ी एवं चुस्त निगरानी किये जाने के उद्देष्य से 1533 टोल फ्री की सेवायें षुरू की जा रही हैं। इसके साथ ही क्ब्ब्ब् एक बहुविधिक ;डनसजप.डवकंसद्ध मंच बन रहा है जिसमें प्ब्ज् द्वारा विडियो कॉन्फ्रेसिंग के साथ 04 अंकों वाले सरल एवं आसान टोल-फ्री टेलीफोन नम्बर के जरिये टेली कॉन्फ्रेन्सिग जनता के लिये उपलब्ध रहेगा।
उन्होने यह भी बताया कि अभी यह व्यवस्था सभी नगर निगमों में निगम स्तर पर तथा सभी जिलों में जिले स्तर पर बी0एस0एन0एल0 की सहयोग से हेल्पलाइन की व्यवस्था की गई है। बाद में इसे सभी नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायत स्तर तक लागू किया जायेगा। इस व्यवस्था के तहत कहीं से भी कॉल करने पर सम्बन्धित जनपद की समस्त षिकायतें उसी जनपद में पंजीकृत होगी। कॉल यदि वहाँ नहीं उठती है तो वह कॉल लखनऊ स्थित निदेषक स्थानीय निकाय के कार्यालय पर डेडिकेटेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर ;क्ब्ब्ब्द्ध पर स्वतः पंजीकृत हो जायेगी और पंजीकृत कॉल के बारे में जानकारी भी प्राप्त की जायेगी तथा संबंधित निकायों से भी इसके बारे में जानकारी ली जायेगी। इस प्रकार नगर निकायों की जवाबदेही सुनिष्चित होती रहेगी।
ज्ञातब्य है कि श्री ए0के0 शर्मा के नगर विकास विभाग का मंत्री बनने के बाद अप्रैल 2022 महीने की षुरूआत में ही इस विभाग में क्ब्ब्ब् की षुरूआत की थी तथा उन्हीं के प्रयासों से ही माह मई में शिकायतों निस्तारण के लिए सम्भव नामक पोर्टल की भी षुरूआत की गयी थी। ये दोनों व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हैं।
टोल फ्री नम्बर 1533 की व्यवस्था के तहत नागरिकों ये सुविधायें मिलेंगी
1. राज्य-व्यापी टोल-फ्री नम्बर
2. सिर्फ 04 अंक- आसानी से याद रहेंगे।
3. नम्बर मिलाना निःषुल्क है। कोई षुल्क देय नहीं।
4. प्रदेष के हर कोने से टोल-फ्री नम्बर 1533 पर जुड़ना संभव।
5. प्रातः 05 बजे से रात्रि 09 बजे तक समस्या/षिकायत दर्ज कर सकते हैं।
6. मित्रवत टेलीफोन ऑपरेटर।
7. न्यूनतम ब्ंसस.ब्वददमबजपवद ज्पउमण्
8. अगर ब्ंसस जनपद में किसी कारणवष नहीं उठी, तो स्वतः राज्य स्तर पर स्थापित क्ब्ब्ब् पर उठाई जाएगी।
9. मोबाइल अथवा क्वज् च्ीवदम. दोनों से षिकायत सुगमता से ।नजवउंजपबंससलध् स्वतः संबधित जनपद में दर्ज होगी।
10. समयबद्ध, त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण।
11. नगर निकाय से जुड़ी हर समस्या का निस्तारण।
12. समस्या का अंतिम निस्तारण में लखनऊ के क्ब्ब्ब् कार्यालय की निगरानी रहेगी ताकि जबरन किसी समस्या को निस्तारित न दिखाया जा सके।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More