33 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

रायपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड

देहरादून: नेहरूग्राम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रायपुर विधानसभा क्षेत्र की लगभग 46 करोड़ रूपए की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें 30 करोड़ 38 लाख रूपए की 25 विकास योजनाओं का लोकार्पण और 15 करोड़ 56 लाख रूपए की 06 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
लोकार्पित की गई योजनाओं में रायपुर हाथीखाने से किद्दुवाला होते हुए छः नम्बर पुलिया तक दो लेन मोटरमार्ग एवं पुल का निर्माण कार्य, विभिन्न आंतरिक सी.सी. मार्ग, तपोवन एनक्लेव-दशमेश विहार नलकूल पेयजल योजना, विभिन्न क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत व निकासी का कार्य, उत्तराखण्ड जलसंस्थान रायपुर के तहत विभिन्न पाईपलाईनो का सुदृढीकरण, विभिन्न नलकूपों का निर्माण आदि कार्य शामिल है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास कर रही है। समावेशी विकास के लिए जनग्राह््य योजनाओं को प्रारम्भ किया गया है। हम सभी को मिलकर उत्तराखण्ड को खुशहाल राज्य बनाना है। उत्तराखण्ड तेजी से विकसित होते राज्यों में से एक है। हमारी प्रति व्यक्ति आय दूसरे राज्यों की तुलना में अधिक है। राज्य की तरक्की को गरीबों के साथ बांटने की कोशिश की जा रही है। राज्य में पेंशनधारकों की संख्या 1 लाख 84 हजार से बढ़कर 7 लाख से अधिक हो गई है। उत्तराखण्ड सबसे अधिक प्रकार की सामाजिक पेंशनें देने वाला राज्य है। कन्या के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक राज्य सरकार की किसी न किसी योजना से महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। एक कन्या के बाद दूसरी संताने भी कन्या होने पर माता पिता को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा। महिलाओं की शिक्षा, विवाह व रोजगार के लिए विशेष योजनाएं प्रारम्भ की गई हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु की माताओं के लिए पोष्टिक भोजन, रोड़वेज में निशुल्क यात्रा व सरकारी खर्च पर तीर्थयात्रा की सुविधाएं दी जा रही हैं। 4-5 विभाग ऐसे छांटे जा रहे हैं जहां केवल महिलाओं की भर्ती की जाएगी। युवाओं के लिए इस वर्ष 30 हजार नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 16500 भर्तियां की जा चुकी हैं। एससी व एसटी का बैकलाॅग भरने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में 1 लाख 50 हजार रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है। उत्तराखण्ड ऐसा राज्य है जिसने अपनी राज्य खाद्य सुरक्षा योजना प्रारम्भ की है। मलिन बस्तियों के नियमितीकरण को केबिनेट में मंजूरी दे दी गई है। अब इसका विधेयक विधानसभा में लाया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर नवनिर्मित किद्दूवाला पुल के पास बिजली की व्यवस्था करने, भोपालपानी बड़सि में सोलर लाईट लगाने, रायपुर में एमडीडीए के माध्यम से 2 किमी सीसी मार्ग बनाने, ईश्वर नगर फेज 1 में 150 मीटर एप्रोच रोड़ बनाने, नत्थनपुर में एक मिनी ट्यूबवैल बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में पुलों के नाम स्वर्गीय धूप सिंह, खड़क बहादुर व किशोरीलाल सकलानी के नाम पर किए जाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है। आज लोकार्पित की गई योजनाएं रायपुर के विकास को नई शक्ल देने की कोशिश है। केबिनेट मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी ने कहा कि विकास में जनता का सहयोग आवश्यक है। रायपुर में लोकर्पित की गई योजनाओं के लिए उन्होंने क्षेत्रीय जनता को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन संसदीय सचिव व विधायक राजकुमार ने किया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More