लखनऊ: श्री अरविन्द कुमार जैन, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 की अपेक्षानुसार श्री ए0सतीश गणेश, पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था), उ0प्र0 द्वारा अपराध नियंत्रण की दृष्टिगत दो घंटे का सम्पूर्ण प्रदेश में दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके अपेक्षित परिणाम प्राप्त हुए हैं। पुलिस महानिरीक्षक(कानून-व्यवस्था), उ0प्र0 द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद, परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक, जोनल पुलिस महानिरीक्षकों को भेजे गये निर्देशों में कहा गया था कि दिनांक 26-05-2015 को समय 1600 बजे से 1800 बजे तक मोटर साइकिल पर 03 सवारी चलने वालों, ऐसे चार पहिया वाहन जिनमें काले शीशे, काली फिल्म लगी हो तथा ऐसे चार पहिया वाहन जिनमें अनाधिकृत रूप से हूटर, लाल अथवा नीली बत्ती लगी हो, को चेक किया जाये। पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था द्वारा यह भी निर्देशित किया गया था कि चेकिंग अभियान की कार्यवाही के दौरान किसी भी दशा में किसी के साथ विशेषकर सपरिवार यात्रा करने वालों के प्रति अभद्र व्यवहार न होने पाये । दो पहिया वाहन की चेकिंग के साथ-साथ 03 सवारी चलने वालों युवकों की जामा तलाशी ली जाये तथा वाहनों की डिग्गी की चेकिंग एवं सम्भावित अवैध शस्त्र अथवा प्रतिबन्धित वस्तु होने के नजरिये से काले शीशे युक्त चार पहिया वाहनों के अंदर भी विधिवत् तलाशी ली जाये।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में चलाये गये अभियान के दौरान दो पहिया वाहन तीन सवारी वाले कुल 23,101, चार पहिया वाहन काले शीशे, काली फिल्म लगी कुल 3097, चार पहिया वाहन अनाधिकृत रूप से हूटर, लाल अथवा नीली बत्ती लगी कुल 234 वाहनों की चेकिंग की गयी। अभियान के दौरान 234 अभियोग पंजीकृत किये गये और 235 लोगों गिरफ्तार करते हुए 623 वाहनों का चालान किया गया । चेकिंग के दौरान अवैध 01 रायफल, 01 रिवाल्वर, 01 पिस्टल, 05 तमंचे, 25 कारतूस बरामद हुए एवं वाहन स्वामियों से 37,550 रूपये शमन शुल्क वसूल किये गये।
