30 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

68वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर मण्डल मुख्यालय पौड़ी गढ़वाल में गणतन्त्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया

Pauri Garhwal Mandal headquarters on the occasion of the 68th Republic Day celebrated with pomp in the Republic Day
उत्तराखंड

देहरादून: 68वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर मण्डल मुख्यालय पौड़ी गढ़वाल में गणतन्त्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।
कण्डोलिया मैदान में गढ़वाल आयुक्त विनोद शर्मा ने पुलिस बल की ओर से आयोजित परेड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली। आयुक्त द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सात पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थानांे, पुलिस बल तथा नेहरू युवा केंद्र की ओर से कई सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा देश भक्ति पर आधारित गीत प्रस्तुत किये गये।
आयुक्त कार्यालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गढ़वाल आयुक्त विनोद शर्मा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कंडोलिया मैदान में आयोजित परेड में गढ़वाल आयुक्त विनोद शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस परेड की सलामी ली। इससे पूर्व आयुक्त द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। उन्होंने देश की आजादी से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण में योगदान करने वाले अमर शहीदों, क्रंातिकारियों तथा महापुरूषों को याद किया। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को और अधिक अनुशासित होकर समाज और देश के विकास के लिये कार्य करना होगा। श्री शर्मा ने छात्रों के बेहतर पठन-पाठन के लिए वातावरण तैयार करने पर जोर दिया। उन्होंने अभिभावकों एवं शिक्षकों से आपसी समन्वय से बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिये अहम भूमिका निभाने का आहवान किया। आयुक्त ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बल के जवानों, छात्र छात्राओं व आम नागरिकों को देश की अखंडता व एकता में अपना अहम योगदान देने के लिये संविधान के संकल्प को दोहराया। इस मौके पर पुलिस बल, श्री गुरूराम राय पब्लिक स्कूल, नेहरू युवा केंद्र तथा सांस्कृतिक संस्था परम के कलाकारों की ओर से हिन्दी, गढ़वाली व कुमांऊनी लोक नृत्य एवं लोक गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। इसके साथ ही पुलिस लाईन पौड़ी के आरआई विनोद थापा ने अपनी टीम के साथ देशभक्ति व अन्य गीतों से दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
इस मौके पर एसआई उत्तम झिंदवाल, विजय सिंह, संदीप कंडारी, बीएल भारती, रविंद्र सिंह, विकास भारद्वाज, संतोष पथवाल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीआईजी गढ़वाल पुष्पक ज्योति, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर भट्ट, एसएसपी मुख्तार मोहसिन, सीडीओ विजय कुमार जोगदंडे, अपर आयुक्त हरक सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, एसडीएम सदर केएस नेगी, कमलेश मेहता, विनीत कुमार, सोहन सिंह सैनी, नगरपालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम एवं जनपद के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं अतिथिगण के साथ ही दर्शकगण उपस्थित थे।

Related posts

99 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More