34 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

नवनिर्वाचित मान्यता समिति के सदस्यों ने एसीएस सूचना श्री नवनीत सहगल से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के 21 मार्च को संपन्न हुए चुनावों में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यो ने आज लोकभवन स्थित ए0सी0एस0 सूचना के कार्यालय में उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल एवं निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग श्री शिशिर से औपचारिक मुुलाकात की और सभी पदाधिकारियों का परिचय भी किया गया।
बैठक में अपर मुख्य सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल ने कहा कि सरकार पत्रकारों को चैथा स्तंभ मानती है और मीडिया बंधुओं की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के प्रति संकल्पित है। इस दौरान नवनिर्वाचित मान्यता समिति के अध्यक्ष श्री हेमंत तिवारी ने सभी पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए, पत्रकारों के हितों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी।
इस बैठक में नवनिर्वाचित सचिव, श्री शिव शरण सिंह ने पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर एक बार फिर अधिकारियों को विचार करने का आग्रह किया। वही सभी पदाधिकारियों ने सरकार व पत्रकारों के बीच एक सेतु बनकर सरकार की योजनाओं को प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक प्राथमिकता से पहुंचाने का कार्य करते रहने का संकल्प भी दोहराया।
इस बैठक में अध्यक्ष श्री हेमंत तिवारी, सचिव, श्री शिव शरण सिंह, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष आशीष सिंह, जफर इरशाद, आकाश शेखर शर्मा एवं संयुक्त सचिव अभिषेक रंजन, विजय कुमार त्रिपाठी, सुरेश यादव समेत कार्यकारिणी सदस्यों जिनमें रितेश सिंह, दिलीप कुमार सिन्हा, अफरोज रिजवी, प्रेम शंकर अवस्थी, राघवेंद्र त्रिपाठी, रामकृष्ण बाजपेई, अंशुमान शुक्ला, प्रभप्रीत सिंह, जुबेर अहमद, प्रमोद श्रीवास्तव, धीरेंद्र बहादुर श्रीवास्तव, राघवेंद्र प्रताप सिंह, पवन मिश्रा, रेनू निगम समेत सभी पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More