38 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मणिपुर विधानसभा चुनाव 2017 पर तथ्‍य एक नजर में

Manipur assembly elections on 2017 Facts at a Glance
देश-विदेश

नई दिल्ली: मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपलब्‍ध कराई गई जानकारी के अनुरूप मणिपुर में दो मान्‍यता प्राप्‍त राजनीतिक दल – नगा पीपुल्‍स फ्रंट (एनपीएफ) और द पीपुल्‍स डमोक्रेटिक अलायंस (पीडीए) हैं।

क्षेत्रफल  और मतदाता वार सबसे छोटा और सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र   

  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों (एसी) में से क्षेत्रफल के आधार पर सबसे छोटे निर्वाचन क्षेत्र 12-किसमथोंग और 13-सिंगजमी क्षेत्र हैं, जिनका क्षेत्रफल 2-2 वर्ग किलोमीटर है। सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र 14-फूंग्‍यार (एसटी) है, जिसका क्षेत्रफल 23.8 वर्ग किलोमीटर है।

     मतदाताओं के आधार पर सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र 55-तिपैमुख (एसटी) है, जिसमें 17,7,49 मतदाता हैं, जबकि 48-माओ (एसटी) सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है, जहां 53,5,57 मतदाता हैं। इसके अलावा मणिपुर के सभी 60 निर्वाचन क्षेत्रों में एक लाख से कम मतदाता हैं।

    मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) पाने वाले मतदाताओं को लिंग के आधार पर वर्गीकृत किया गया है, जिसे चार्ट में महिलाओं और पुरूषों के रूप में दर्शाया गया है। इनके अलावा मतदाता सूची में अन्‍य मतदाताओं केबारे में नहीं बताया गया है और विभिन्‍न सेवाओं के कुल 11915 मतदाता हैं।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More