नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री किरण रिजिजू ने 03 नवम्बर, 2015 को अरूणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले में भारतीय चीन सीमा पर ताड़ाडेग और मोनीगांग में स्थित आईटीबीपी की सीमा चौकियों का दौरा किया। उनके साथ पश्चिमी सियांग जिले के उपायुक्त श्री पीगे लिगु और आईटीबीपी के उप- महानिदेशक अजय पाल सिंह और स्थानीय नेता भी थे। दोनों सीमा चौकियों के दौरे के दौरान सीमा चौकियों के पोस्ट कमांडरों ने श्री किरण रिजिजू को क्षेत्र के परिचालन, आईटीबीपी की तैनाती और सैनिकों की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने वहां तैनात आईटीबीपी बल के कर्मियों के साथ बातचीत की और उनकी जरूरतों के बारे में पूछताछ की। इस बात का उल्लेख करते हुए की ये सीमा चौकियां देश के दूरस्थ क्षेत्रों और भारत-चीन सीमा के निकट स्थित हैं, श्री किरण रिजिजू ने इन दुर्गम क्षेत्रों में सीमाओं की रक्षा के लिए आईटीबीपी सैनिकों द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करते हुए भारत-चीन सीमा के पास अरूणाचल प्रदेश के अंतिम गांव ताड़ाडेग में, जो दूरदराज के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित है, बुनियादी ढांचे की स्थिति के बारे में अपनी चिंता जाहिर की। सीमा पर बुनियादी ढांचे में सुधार करने की जरूरत का उल्लेख करते हुए उन्होंने सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए यह आश्वासन दिया कि इन दुर्गम क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के लिए बेहतर बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे।
