33 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आबकारी विभाग द्वारा मेरठ, प्रयागराज व खीरी जनपदों में अवैध शराब बरामद की

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: जनपद मेरठ में दिनांक 13.08.2019 को 160 पेटी बिना लेबल लगी हुई, 03 पेटी तोहफा ब्राण्ड देशी मदिरा नकली लेबल व नकली क्यू0आर0कोड युक्त एवं 01 पेटी अवैध विदेशी मदिरा अरूणांचल प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य कुल 1434.96 ब0ली0 अवैध मदिरा बरामद की गयी। इस कार्यवाही में 02 वाहन क्रमशः 01 आयशर केन्टर संख्या यू.पी. 15 ईटी/0934 एवं सेवरले ओप्ट्रा कार संख्या डी.एल.-9सीजी-9436 बरामद जब्त किये गये तथा 05 अभियुक्त मनोज उर्फ मास्टर पुत्र राजवीर, 2. राजीव पुत्र ओमवीर, 3. अर्जुन पुत्र रामलाल, 4- नरेश पुत्र राजपाल एवं 5. मुदस्सर रजा पुत्र वजीर हुसैन के विरूद्ध मु0अ0सं0 38/19 दिनांक 13.08.2019 पंजीकृत कराते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 60, 63, 72 व आई0पी0सी0 की धारा 255, 256, 260, 420 के अन्तर्गत एफ0आई0दर्ज कराई गई।

जनपद प्रयागराज में दिनांक 14.08.2019 को ग्राम खाई थाना करछना अन्तर्गत आबकारी तथा पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी गयी। उक्त दबिश के दौरान मु0अ0सं0 350/19 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 आई0पी0सी0 में नामजद अभियुक्तगण क्रमशः बीरबल पासी पुत्र हरिश्चन्द्र, राजू पासी पुत्र राम प्रसाद, गिरधारी पासी पुत्र उदई, सन्तलाल पासी पुत्र चैधरी, मूलचन्द्र पासी पुत्र परसू, बबलू पासी पुत्र परसू, अनिल पुत्र सन्तलाल, सुनील पुत्र सन्तलाल, सरूज पुत्र ककण, मंगला भारतीया, गोलू भारतीया, राज उर्फ भकोली, बीरू पुत्र लालबाबू, रंगोली पुत्र समोधी, निवासीगण ग्राम खाई जनपद प्रयागराज मौका पाकर फरार हो गये। अभियुक्तगणों द्वारा अवैध शराब बनाना व अत्यधिक नशा के लिये उसमे यूरिया का प्रयोग करना व बेचने का अपराध किया जाना पाया गया। इसै दौरान 1200 ली0 कच्ची शराब, 01 कि0ग्रा0 यूरिया, 500 ग्राम नौसादार, 08 अद्द महुआ का बोरा व 8 अद्द मोटरसाइकिल बरामद की गयी तथा 30 कुन्तल लहन मौके पर नष्ट किया गया।

जनपद खीरी में दिनांक 14.08.2019 को ग्राम खैरहनी, बल्लीपुर, दौलतापुर, मझगई थाना निघासन के जंगलों में अवैध कच्ची शराब के अड्डों पर छापामारी की गयी। छापेमारी के दौरान उक्त स्थानों से लगभग 250 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ-साथ 1200 कि0ग्रा0 लहन तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये। इस कार्यवाही के दैरान 18 भट्ठियाॅं तोड़ा गया तथा 05 अभियोग पंजीकृत किये गये।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More