लखनऊ: आज दिनांक 22-08-2015 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को वर्ष 2005 में कैफियत एक्सप्रेस में लूट की घटना में वांछित चल रहे रू 15,000/- के इनामी अपराधी सत्यवीर पुत्र श्याम लाल जाटव को अलीगढ से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
सत्यवीर पुत्र श्याम लाल जाटव निवासी- ग्राम-रामपुर थाना-हाथरस जंक्षन जनपद- महामायानगर उ0प्र0 ।
बरामदगीः-
1- रू0 150/- नगद
2- एक अदद ट्रेन का टिकट
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश की विभिन्न टीमो/यूनिटों को शातिर/कुख्यात वांछित अपराधियों के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में एस0टी0एफ0फील्ड यूनिट आगरा द्वारा कैफियसत एक्सप्रेस में लूट की घटना से सम्बन्धित थाना-जी0आर0पी0 , अलीगढ के मु0अ0सं0 217/2005 धारा 395/397 भादवि में वांछित रू0 15,000/- के इनामी अपराधी सत्यवीर पुत्र श्यामलाल जाटव निवासी-ग्राम-रामपुर थाना-हाथरस जंक्षन जनपद- महामायानगर के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 21/22-08-2015 की रात्रि में मुखविर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त सत्यवीर उपरोक्त अपने रिश्तेदारों से मिलने हेतु अलीगढ पहुंचा हुआ है और वहाॅ से ट्रेन द्वारा कहीं जाने वाला है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 की एक टीम अलीगढ रेलवे स्टेशन पर पहुॅच गयी और सम्भावित स्थान की घेराबन्दी की गयी और दि0 22-08-2015 की प्रातः लगभग 4.10 बजे अभियुक्त सत्यवीर उपरेाक्त को गिरफ्तार को गिरफतार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफतार अभियुक्त से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 29-12-2005 को कैफियत एक्सप्रेस में असलहों से लैस होकर ट्रेन के पिछले डिब्बे के जनरल कोच में यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अन्जाम दिया गया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था तथा गिरफतारी से बचने के लिये नाम बदलकर दिल्ली व उसके आसपास के क्षेत्र तथा गुडगांव के विभिन्न इलाकों में छिपकर रहता रहा। अभियुक्त से विस्तृृत पूछताछ की जा रही है।
अभियुक्त सत्यवीर का अपराधिक इतिहास
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा नाम थाना जनपद
1 312/98 392/411 भादवि हाथरसगेट हाथरस
2 346/98 396/412 भादवि थाना जीआरपी अलीगढ
3 5/99 395/397 भादवि थाना निधौली कलां एटा
4 8/99 110 जी हाथरस जंक्षन हाथरस
5 8/99 395/397 भादवि थाना जीआरपी अलीगढ
6 11/99 147 रे0ए0 थाना जीआरपी अलीगढ
7 37/99 25 आ0ए0 हाथरस गेट हाथरस
8 264/99 3 यूपी गु0ए0 हाथरस गेंट ,,
9 35/99 147/148/149/307 भादवि हाथरस गेट ,,
10 76/01 21/22 नार0अधि0 जीआरपी ,,
11 9/2003 395 भादवि हाथरस सिटी जीआरपी ,,
12 198/03 147/148/149/307 भादवि जीआरपी अलीगढ
13 186/04 395/397 भादवि ,, ,,
14 367/04 394/411 भादवि ,, ,,
15 217/05 395/397 भादवि ,, ,,
गिरफतार अभियुक्त को थाना जीआरपी, अलीगढ में दाखिल किया गया हेै। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना जीआरपी, अलीगढ पुलिस द्वारा की जा रही है।