देहरादून: जनपद स्थित महेन्द्र ग्राउण्ड गढी कैन्ट में 8 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2015 तक आयोजित होने वाली सेना की भर्ती में विभिन्न तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने भर्ती से जुड़े अधिकारियों पेयजल, लो.नि.वि, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, सूचना, परिवहन, केन्टोमैन्ट बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो दायित्वों सौंपे गये का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करना सुनिश्चित करें ताकि भर्ती रैली में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये की भर्ती के दौरान भीड़ को नियंत्रण करने तथा आई.एस.बी.टी में यातायात व्यवस्थित करने अभ्यर्थियों हेतु अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की रात्रि ड्यूटी लगाई जाये। उन्होने अभ्यर्थियों के रात्रि में रूकने लिए महेन्द्र ग्राउण्ड में बैरकेटिंग व लाइट एवं शौचालय एवं शमियाना बनाने तथा लाईट की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु एक 5 अक्टूबर से ही जनरेटर रखने के निर्देश लो.नि.वि के अधिकारियों को दिये। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि एक डाॅक्टर, व दो फार्मसिस्ट सहित फूड निरीक्षक की तैनाती 8 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2015 तक भर्ती स्थल पर रोटेशन के हिसाब से रखना सुनिश्चित किया जाये तथा एक एम्बूलेंस भर्ती के दौरान 24 घंटे भर्ती स्थल पर खड़ी रखी जाय। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भर्ती स्थल पर अभ्यर्थियों के अभिलेख की जांच हेतु सेना का सहयोग देने के निर्देश दिये। उन्होने जल संस्थान के अधिकारियों को भर्ती स्थल पर पानी की उचित व्यवस्था करने तथा कर्मचारियों को तैनात रखा जाय जो जल खत्म होने पर तत्काल उसकी व्यवस्था की जाय। उन्हाने कैन्ट बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये की भर्ती स्थल पर सफाई व्यवस्था कर दें। जाये तथा अस्थाई शौचालयों में सफाई उचित व्यवस्था रखी जाये तथा 24 घंटे लाईट की उचित व्यवस्था रखी जाय। उन्होने जी.एम परिवहन विभाग को निर्देश दिये की 7 अक्टूबर को हरिद्वार से देहरादून तथा 8 अक्टूबर को देहरादून से हरिद्वार के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाय। इसी प्रकार जिस जनपद की भर्ती हो उससे एक दिन पहले तथा भर्ती के अगले दिन अतिरिक्त बसें चलाई जाय। उन्होने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये आई.एस.बी.टी से भर्ती स्थल तक अभ्यर्थियों हेतु अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था की जाय। उन्होने भर्ती स्थल के आस-पास स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने हेतु अस्थाई भोजनालय निर्माण व उचित दर पर भोजन उपलब्ध कराने हेतु स्थानीय होटल स्वामियों से सम्पर्क कर व्यवस्था करने के निर्देश तहसीलदार देहरादून व एस.ओ गढी कैन्ट को दिये। उन्होने कहा कि अभ्यर्थियों हेतु उपलब्ध कराये जाने वाले भोजन की नियमित जांच फूड निरीक्षक द्वारा की जाये ताकि किसी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पडे़।
बैठक में लैंसडाउन भर्ती बोर्ड निदेशक कर्नल बी.एम एस तलवार ने अवगत कराया कि गढवाल मण्डल के विभन्न जनपदों हेतु अलग-2 तिथियों में भर्ती रैली कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें 8 अक्टूबर को जनपद हरिद्वार, 9 अक्टूबर पौड़ी, 10 अक्टूबर को उत्तरकाशी तथा रूद्रप्रयाग, 11 अक्टूबर को चमोली, 12 अक्टूबर को टिहरी, 13 अक्टूबर को देहरादून तथा 14 अक्टूबर को भारतीय मूल के उत्तराखण्ड तथा उत्तरप्रदेश के गोर्खाओं हेतु भर्ती तिथि निर्धारित की गयी है। उन्होने यह भी अवगत कराया है कि इस समय भर्ती रैली हेतु आनलाइन आवेदन किये जा रहें है जो 24 तारीख तक आवेदन आनलाइन किये जा सकतें हैं सम्भवतः यह तिथि आगे भी बढायी जा सकती है। उन्होने कहा कि अब तक आनलाइन के माध्यम से 7500 आनलाइन आवेदन प्राप्त हो चके हैं।
