30 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

विकास भवन सभागार में बैठक लेते जिलाधिकारी रविनाथ रमन

उत्तराखंड
देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में आगामी 11 फरवरी 2016 से शुरू होने वाले उत्तराखण्ड तृतीय बर्ड फेस्टिवल 2016 के सफल आयोजन के सम्बन्ध में

विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गयी। इसके पश्चात वीरचन्द्र सिंह गढवाली योजना, पल्स पोलियो की जिला टास्कफोर्स तथा मिशन इन्द्रधनुष की समीक्षा बैठकें भी सम्पन्न हुई।
उन्होने प्रभागीय वन अधिकारी चकराता डा. दिवाकर सिन्हा को आवश्यक व्यवस्था सम्पादित करते हुए कुछ सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार-प्रसार बोर्ड लगवाने के निर्देश दिये जिसमें वैन्यू, स्थान, तिथि अंकन के साथ ही निःशुल्क पब्लिक प्रतिभाग, शांति बनाये रखने तथा फोटोग्राफी के प्रतिबन्ध रखने के निर्देश दिये। उन्होने पुलिस व परिवहन विभाग को कार्यक्रम स्थल पर यातायात व्यवस्था दुरूस्थ रखने, विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने तथा स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिक चिकित्सा सेवा एम्बुलेंस रखने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने वैन्यू स्थानों के स्थानीय समुदाय के साथ ही गढवाल व कुमाऊ के स्थानीय गैर सरकारी संगठनों को भी सम्मिलित करने के निर्देश दिये।
प्रभागीय वनाधिकारी चकराता ने अवगत कराया कि स्प्रिंग बर्ड फेस्टिवल 11 फरवरी से 14 फरवरी तक जनपद में 4 स्थानों आसन कंजर्वेशन रिजर्व विकासनगर, एफ.आर.आई देहरादून, राजपुर रोड तथा थानों रेंज देहरादून में आयोजित होगा, जिसमें आसन रिजर्व कार्यक्रम का मुख्य स्थल होगा जहा पर 11 फरवरी दोपहर 2 बजे माननीय वन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कार्यक्रम शुभारम्भ करना प्रस्तावित है तथा इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर वर्कशाप, प्रदर्शनी तथा स्टाल भी लगाये जायेंगे।
जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने वीरचन्द्र गढवाली स्वरोजगार योजना के तहत साक्षात्कार के पश्चात  गैर वाहन मद में होटल संचालन हेतु तीन लाभार्थियों केशव सिंह चैहान निवासी जाड़ी पोस्ट लोहारी चकराता को धनराशि रू0 30 लाख, प्रताप सिंह निवासी अमराड़ त्यूनी पोस्ट खरोड़ा परगना को धनराशि रू0 15 लाख तथा दीवान सिंह ग्राम नौरा तहसील त्यूनी को धनराशि रू0 15 लाख स्वीकृती हेतु अनुमोदन किया गया।  जिलाधिकारी द्वारा वाहन मद में जनपद की पांच महिलाओं को  वाहनों की स्वीकृति का अनुमोदन किया गया, जिसके तहत महिलाएं व्यक्तिगत रूप से लाभान्वित होगी जबकि योजना के तहत प्राप्त वाहनों का संचालन महिला स्वंय सहायता समिति के माध्यम से किया जायेगा। उन्होने महिला समिति की अध्यक्षा को समिति से जुड़ी महिला सदस्यों को उनकी क्षमता/योग्यता के अनुसार  अलग-2 जिम्मेदारियों तय करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने पल्सपोलियो अभियान की जिला टास्कफोर्स तथा मिशन इन्द्रधनुष से जुड़े विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यक्रमों को गम्भीरता से लेते हुए सही एवं सार्थक आंकड़ों के समय-समय समीक्षा करते हुए पुनः निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होने डब्लू.एच.ओ तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारियों को समय-2 पर माॅनिटिरिंग करने के साथ ही वंचित रह गये बच्चों की पहचान करते हुए उन्हे पोलियो ड्राप्स, सम्पूर्ण टीकारण तथा एनिमिया पीडि़त बच्चों को उचित उपचार के साथ पोषण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों /कर्मचारियों को ब्लाक/तहसील स्तर पर कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण भी दिया जाय, जिसमें सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी को आमंत्रित किया जाये, जिससे कार्यक्रम का पर्याप्त प्रचार-प्रसार के साथ जनजागरूकता भी सुनिश्चत हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि संज्ञान में आ रहा है कि ऋषिकेश के आंगनवाड़ी कार्यत्रियों एवं सुपर वाईजरों द्वारा इस कार्य में अनुपस्थित रहने के कारण कार्यक्रम ऋषिकेश में संचालन ठीक प्रकार से नही हो पा रहा है जिसके लिए उन्होने चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश को अनुपस्थित या लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाई करते हुए रिपोर्ट से अवगत करने के निर्देश दिये तथा उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों को इस कार्य में अपने दायित्वों का गम्भीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिये।

Related posts

2 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More