29 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

नैनीताल क्षेत्र की 12 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण कर सम्बोधित करते हुएः सीएम त्रिवेन्द्र सिह रावत

उत्तराखंड

नैनीताल: वैदिक मंत्रों के बीच मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने कलैक्टेट प्रांगण में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यालय मुख्य द्वार से कैम्प कार्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर आगमन तथा म्यूरल का अनावरण किया, उन्होने स्वयं सहायता समूह के सुढरीकरण हेतु निर्मित हिलांस आउटलैट, दिव्यांग एवं वृद्वजनों के जनसेवार्थ स्थापित लिफ्ट चेयर, विधानसभा नैनीताल क्षेत्र की 12 विकास परियोजनाओं लागत 26.96 करोड का लोकार्पण तथा 33 विकास परियाजनाओं लागत 61.18 करोड का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जनशिकायतों के समाधान हेतु संतुष्टि पोर्टल, आशा कार्यकत्रियों के कार्यो के सापेक्ष की प्रोत्साहन राशि के भुगतान सम्बन्धी समाधान हेतु तृप्ति पोर्टल का शुभारम्भ किया। उन्होने विद्यालयी बच्चों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एव उपचार हेतु संचालित आरबीएसके योजना के अनुश्रवण हेतु सूद पोर्टल का शुभारम्भ, नैनीताल नगर के मुख्य नालों तथा नैनीझील के संवेदनशील बिन्दुओं पर कूडे/मलबे की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी एव अनुश्रवण हेतु रियल टाइम मानिटरिंग सुपरविजन का शुभारम्भ, दूरस्थ क्षेत्रो बेतालधाट एवं ओखलकांडा में संचार चिकित्सकीय उपकरणों के माध्यम से उच्च चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराने हेतु टेली मेडिसन सुविधा का शुभारम्भ, नैनीझील की स्वच्छता एवं नौकायान करने वाले पर्यटकों की सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छुरक्षित योजनान्तर्गत झील मे राहत एवं बचाव उपकरणों युक्त तैनात 02 नौकाआें का लोकार्पण, नैनीताल की दूरस्थ प्रशासनिक इकाईयों कोश्याकुटौली तथा धारी को वीडियोकांफ्रेसिंग सुविधायुक्त करना तथा मातृत्व एवं शिशु विकास सुद्ढीकरण हेतु 08 प्रसव केन्द्र तथा 04 आशाघर का शुभारम्भ किया।
अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने कहा कि जिलाधिकारी नैनीताल श्री सविन बंसल ने जो स्वास्थ्य, बेटी बचाओ बेटी पढाओं तथा शिक्षा के क्षेत्र मे जो अद्वितीय कार्य किये है सरकार उसकी प्रशंसा करती है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड ने राष्ट्रीय फलक पर विकास के मायनो मे एक अलग पहचान बनाई है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड  की कल्पना नैनीताल व मंसूरी के बगैर नही की जा सकती। नैनीताल देश की पहली कमिश्नरी है तथा पर्यटक नगरी नैनीताल का भी लगभग 200 वर्ष पुराना इतिहास है। हम झीलों के शहर को तथा झीलों को बचाये रखने के लिए पूरजोर प्रयास कर रहे हैं। उन्होने कहा कि नैनीताल तथा कुमाऊं के घने आबादी वाले शहरो के पेयजल एवं सिचाई की समस्या के लिए जमरानी बांध प्रोजेक्ट पर तेजी से कार्य भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही जामरानी क्षेत्र के प्रभावित लोगों को तराई विस्थापित करने की दिशा मे भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। अब वो दिन दूर नही कि यहां के वाशिंदो का दशकों पुराना जामरानी बांध प्रोजेक्ट जल्द ही धरातल पर मूर्त रूप लेगा। कोसी बांध पर भी कार्य किये जाने की सरकार की योजना है इससे भी पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि दूरस्थ पर्वतीय इलाको के लोंगो के लिए टेलीमेडिसन सेवा बहुत ही मुफीद है। इस दिशा मे सरकार प्रयत्नशील है प्रदेश में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का कार्य तेजी से किया है। इस कार्य के पूर्ण होते ही प्रदेश मे कनैक्टिविटी बढेगी और टेलीमेडिसन सेवाओं को नई दिशा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नीति राज्य मे निवेश को प्रोत्साहित करने की है, पिछले वर्ष अक्टूबर मे पहली बार डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड के नाम से इन्वैस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। जिसमे 1 लाख 24 हजार करोड के एमओयू साइन किये गये। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड पर्यटन प्रदेश है, पर्यटकों को सुविधाये दिये जाने के उददेश्य से होम स्टे योजना लागू की गई है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने अपने सम्बोधन मे विभिन्न प्रकार की घोषणायें भी की। उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं के सतही तौर पर प्रचार प्रसार तथा पत्रकारों की सुविधा के लिए कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी मे भव्य आधुनिकतम सुविधाओ से लैस मीडिया सेन्टर भवन बनाया जायेगा। उन्होने घोषणा करते हुये कहा कि भवाली, भीमताल, मालधनचौड, मोटाहल्दू एवं रामगढ मे एम्बुलैंस, सूखाताल का पुनर्जीवन एवं सौन्दर्यीकरण किये जाने की घोषणा की। उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा शत्रु सम्पत्ति एवं मेट्रोपोल होटल सरकार को दिये जाने की भारत सरकार द्वारा सैद्वान्तिक सहमति दे दी है। उसका सदुपयोग पर्यटको की बेहतरी के लिए किया जायेगा। नैनीताल मे सेना की भूमि है उसके लिए थलसेनाध्यक्ष से वार्ता हुई है जिस पर उन्होने सहमति प्रदान की है।
अपने सम्बोधन में सांसद श्री अजय भटट् ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तत्परता एवं जनहित के कार्यो को करने की दिशा मे कार्य कर रही है। सांसद श्री भटट ने कहा कि प्रदेश मे कैंसर के मरीजो मे इजाफा हो रहा है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा हल्द्वानी में कैंसर हास्पिटल स्थापित करने के लिए 104 करोड के बजट की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिसमे से 30 करोड की धनराशि भारत सरकार द्वारा अवमुक्त कर दी गई है। उन्होने कहा कि भारत सरकार प्रदेश के सर्वार्गीण विकास के तत्पर है।
अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुये विधायक श्री संजीव आर्य ने कहा कि नैनीताल मे मल्टीस्टोरी पार्किग की नितांत आवश्यकता है। इसको दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश सरकार द्वारा 70 करोड की धनराशि स्वीकृत कर दी है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के नये मिशन के अनुसार हर घर मे नल हर नल मे जल कार्यक्रम के तहत शहरीय क्षेत्रो ंके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों मे पेयजल पहुचाना हमारी प्राथमिकता है। शिप्रा नदी से पेयजल लिफ्ट कर नैनीताल व आसपास के ग्रामीण इलाकों तक पहुचाये जाने के लिए सिचाई विभाग द्वारा लगभग 200 करोड का स्टीमेट तैयार किया है। उन्होने इस योजना पर बजट आवंटन के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया।
कार्यक्रम में बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत दस बालिकाओं को प्रोत्साहन स्वरूप 5-5 हजार के चैक प्रदान किये गये। गौरतलब है कि इन बच्चियों ने पारिवारिक कारणों के चलते बीच मे ही शिक्षा छोड दी लेकिन जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के प्रयासों से इन बच्चियो ंको पुनः शिक्षा की धारा मे जोड दिया है। मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम स्थल पर स्वयं सहायता  समूह द्वारा उत्पादित उत्पादों का निरीक्षण किया वही उद्योग विभाग द्वारा महिलाआें द्वारा तैयार की जा रही पारम्परिक एपण चित्रकला का निरीक्षण किया तथा महिलाओं के कार्यो की प्रशंसा की।
कलैक्ट्रेट पहुचने पर मुख्यमंत्री का सूचना विभाग के छोलिया एवं सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा स्वागत किया गया वही कुमाऊंनी परिधान मे सजी बालिकाओं ने रोली व अक्षत लगाकर पुष्पवर्षा भी की। इस अद्भुत स्वागत से मुख्यमंत्री काफी अभिभूत नजर आये।
कार्यक्रम में विधायक बंशीधर भगत, रामसिह कैडा, मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिह रौतेला, अध्यक्ष नगर पंचायत भीमताल देवेन्द्र चनौतिया, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार डा0 रमेश भटट, जनसम्पर्क अधिकारी माननीय मुख्यमंत्री विजय बिष्ट, कुलपति कुमायू विश्वविद्यालय के एस राना सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More