देहरादून: सचिव, शहरी विकास श्रीमती राधिका झा ने सचिवालयमें देहरादून की सफाई व्यवस्था में अपेक्षित सुधार करने के लिए अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में सचिव, शहरी विकास श्रीमती झा ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर में अनाधिकृत पडे समस्त कूडे को दो दिन में उठाया जाए साथ ही ऐसे क्षेत्रों में वन विभाग एवं एम.डी.डी.ए. के सहयोग से वृक्षारोपण किया जाए। उन्होंने वार्डवार कूडे के निस्तारण हेतु डस्टबिन की आवश्यकता का आंकलन करने, विभागीय फंड एवं सी.एस.आर. से तत्काल गुणवत्तायुक्त डस्टबिन क्रय करने के भी निर्देश दिए।
सचिव श्रीमती झा ने बैठक में सफाई निरीक्षको को निर्देश दिए कि वे आगामी दो माह में अपने कार्यक्षेत्र को संपूर्ण रूप से कूडा मुक्त करें अन्यथा उनका स्थानांतरण देहरादून शहर से अंयत्र कर दिया जायेगा। उन्होंने नगर आयुक्त, संयुक्त निदेशक शहरी विकास, मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी को सफाई व्यवस्था के नियमित औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए है।
श्रीमती झा ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि तत्काल प्रत्येक वार्ड हेतु एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए, जो संबधित वार्ड की सम्पूर्ण सफाई व्यवस्था का प्रतिदिन निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को प्रस्तुत करेगा। इसके साथ ही शहर के समस्त प्रमुख मार्गों के गढ्ढों के भरान तथा पैचवर्क का कार्य प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने घंटाघर, राजपुर रोड, प्रमुख चैराहो सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों मे आवश्यकतानुसार लाईटिंग, गमले तथा अन्य सौन्दर्यीकरण कार्यो के लिये एम.डी.डी.ए. तथा नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। राज्य मे लागू किये जा चुके कूडा करकट एवं थूकना प्रतिषेध अधिनियम को प्रभावी रूप से शहर मे लागू करने तथा अनाधिकृत कूडा एवं गंदगी फैलाने वालो के चालान काटे जाने एवं आम जन को प्रभावी रूप से जागरूक किये जाने के लिए प्रचार-प्रसार रणनीति अख्तियार करने पर जोर दिया गया। उन्होंने शहर के सभी प्रमुख स्थलो में होर्डिंग्स एवं कूडा स्थलो के पास सूक्ष्म जागरूकता संदेश लगाये जाने, खाली पडे प्लाॅटो की तारबंदी करने तथा ऐसा न करने वालो के विरूद्ध चालान काटे जाने की कार्यवाही करने हेतु नगर आयुक्त को निर्देश दिये है।
बैठक मे जिलाधिकारी श्री एस.ए.मुरूगेशन, मुख्य विकास अधिकारी श्री जी.एस.रावत, नगर आयुक्त सुश्री रवनीत चीमा, सचिव एम.डी.डी.ए. श्री पी.सी.दुम्का, अपर जिलाधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित नगर निगम के समस्त सफाई निरीक्षक आदि उपस्थित थे।