देहरादून: राज्य की अपनी खेल नीति लागू होने के बाद से यह तीसरा मौका है जब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों को पुरस्कार राशि दी जा रही है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ी और उनके प्रशिक्षण पुरस्कार राशि के लिए पांच मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पूर्व विभाग की ओर से 20 फरवरी अंतिम तारीख निर्धारित की गई थी। आवेदनकर्ताओं को फार्म के साथ पुरस्कार राशि के साथ जरुरी खेल प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। खेल निर्देशालय ने अब आवेदन पत्र जमा करने की तारीख पांच मार्च तक बढ़ा दी है।
जनवरी 2016 से दिसंबर 2016 तक के पदक विजेताओं को इस साल अप्रैल में पुरस्कार राशि दी जाएगी। पिछले साल दिसंबर में शासन ने खेल नीति के कुछ संशोधन करते हुए कहीं बची हुई क्षेणियों को शामिल किया था। जो इस साल से लागू होती है। खेल निर्देशालय ने पूर्व में आचारसंहिता के दौरान पुरुस्कार राशि के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। जिस पर चुनाव आयोग ने तत्काल रुप से कार्यवाही करते हुए खेल विभाग को कारण बताओं नोटिस जारी किया था। फिर विज्ञप्ति पर रोक लगाने के बाद खेल निर्देशालय ने अब आवेदन पत्र जमा करने की तारीख पांच मार्च तक बढ़ा दी है।
उपनिर्देशक खेल अजय अग्रवाल ने बताया कि जिन खिलाड़ियों को प्रशिक्षकों को पूर्व में ही आवेदन फार्म जमा कर दिए हैं उन्हे दोबारा से फार्म जमा करने की जरुरत नहीं है। रह गए अभ्यार्थी पांच मार्च तक आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। मार्च में ही आवेदन पत्रों की जांच होगी। फिर अप्रैल में पुरस्कार राशि बांटी जाएगी। बतादें कि इससे पहले 20 फरवरी आवेदन की अंतिम तारीख तय की गई थी। अब पुरस्कार राशि के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च तक बढ़ा दी है।
6 comments