झबरेड़ा: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लाठरदेवा हुण, झबरेड़ा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास हेतु संकल्पबद्ध है। आम जनता को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा हेतु समाज के प्रत्येक वर्ग को पेंशन योजना के अन्तर्गत लाया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात लगभग 7 लाख लोग विभिन्न पेंशन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं, जो पूर्व में मात्र 1 लाख 73 हजार थी। उन्होंने कहा कि महिला शसक्तीकरण की दिशा में सरकार विशेष प्रयास कर रही है। महिला शसक्तीकरण के लिए कन्या के बचपन से लेकर बुढ़ापे तक अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई है। महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल एवं काॅलेजों की संख्या में वृद्धि की जा रही है। महिला स्वयं सहायता समूह विकसित किये गये हैं। रोजगार के क्षेत्र में सरकार दस हजार युवकों को नौकरी दे चुकी है, जबकि 20 हजार पदों पर भर्ती की योजना है।
इस अवसर पर विधायक हरिदास, घाड़ विकास परिषद के अध्यक्ष राव फरमूद, पूर्व चैयरमैन काॅपरेटिव रियासत अली, यशवीर चैधरी, काजी निजामुद्दीन, राम सिंह सैनी, मनोहर लाल शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।
1 comment