देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रेमनगर चैक देहरादून का नाम स्व0 देवेन्द्र सिंह सेठी जी के नाम से नामकरण एवं विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा प्रेमनगर चैक, देहरादून का स्व0 सरदार देवेन्द्र सेठी की स्मृति में सौन्दर्यीकरण एवं द्वार के निर्माण कार्य, देहरादून शहर के विभिन्न स्थानों पर 30 स्मार्ट पोल्स एवं 100 एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट निःशुल्क लगाये जाने, बल्लूपुर(वार्ड-59) में कमला नगर पार्क के सौन्दर्यीकरण कार्य, रिवरफ्रंट डेवलपमेंट के अन्तर्गत रिस्पना नदी पर स्थित हैलीपैड के समीप मलिन बस्ती में शौचालय ब्लाक के निर्माण कार्य, व सचिवालय में राजपुर रोड पर उत्तराखण्ड के मुख्य स्थलों के म्यूरल्स का निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं जनपद देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर में बेघर बेसहारा हेतु रैन बसेरा के निर्माण का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि देहरादून उच्चस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार लगातार देहरादून व मसूरी के सौन्दर्यीकरण के लिये कार्य कर रही है। सरकार की कोशिशों के चलते इस वर्ष भारी बरसात होने के बावजूद देहरादून में कहीं भी पानी भराव नहीं हुआ।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री रावत प्रेमनगर में ही स्थित प्राचीन वाल्मिकी मन्दिर जाकर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्राचीन वाल्मिकी मन्दिर के सौन्दर्यीकरण हेतु रू0 10 लाख भी स्वीकृत किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने 14वीं इन्डो-नेपाल कराटे चैम्पियनशिप में प्रतिभाग कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर लौटी बालिका आस्था शुक्ला को सम्मानित किया।