लखनऊ: यहां जनेश्वर मिश्रा पार्क में गत 10 नवम्बर से चल रहे 15 दिवसीय खादी महोत्सव के पांचवें दिन अब तक कुल मिलाकर 45 लाख की बिक्री हो चुकी। इस महोत्सव में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं और खादी एवं ग्रामोद्योग समग्रियों को खरीद रहे हैं।
यह जानकारी खादी एवं ग्रामोद्योग के प्रबंधक श्री आर.सी.पंत ने दी। उन्हांेने बताया कि प्रदेश तथा अन्य प्रदेशों की खादी एवं ग्रामोद्योग इकाइयों द्वारा निर्मित सामग्रियों के प्रति महोत्सव आने वाले लोग अत्यधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं और खरीद भी रहे हैं। यहां पर न केवल खादी के सूती, ऊनी और रेशमी वस्त्र, लिहाफ, गद्दे, चादरें, पलंगपोश, तौलिया आदि की बिक्री हो रही है, बल्कि ग्रामोद्योग इकाइयों के उत्पाद की भी अच्छी बिक्री हो रही है।
श्री पंत ने बताया कि सायं को विभिन्न कलाकारों द्वारा नाटक की प्रस्तुति की गयी जिसमें प्रतीक्षा रंगमंडल की प्रस्तुति पद्मश्री के.पी. सक्सेना द्वारा लिखित-हास्य नाटक-गज-फुट-इंच, निर्देशक विवेक मिश्रा ‘‘विष्णु’’ पात्रः पोखरमल-शक्ति मिश्रा, टिल्लू की मां-नेहा, टिल्लू-शुभम पाण्डेय, जुगनी-अर्शी श्रीवास्तव, गुल्लो-सौम्या तिवारी, मुपक-जितेन्द्र मिरा ‘‘टीटू’’, सांईदास-बीर मिश्रा द्वारा प्रस्तुत नाटक को देखकर प्रदर्शनी में आये आगन्तुकों ने आनन्द लिया।