38.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

डाक विभाग ने कोडईकनाल सौर वेधशाला की 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया

देश-विदेश

डाक विभाग को कोडईकनाल सौर वेधशाला (केएसओ) के 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट जारी करने पर गर्व है। इस विशेष टिकट के माध्यम से केएसओ की विरासत को मान्यता देना भारत के सबसे महत्वपूर्ण वैज्ञानिक संस्थानों में से एक का उपयुक्त सम्मान है और यह वैश्विक स्तर पर विज्ञान जगत में देश के दीर्घकालिक योगदान को रेखांकित करता है।

इस स्मारक डाक टिकट का विमोचन कर्नाटक सर्कल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री एस. राजेंद्र कुमार द्वारा बेंगलुरु स्थित भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान में आईआईए के गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष एवं इसरो के पूर्व अध्यक्ष श्री ए.एस. किरण कुमार तथा अन्य सम्मानित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

तमिलनाडु के पलानी हिल्स में स्थित तथा 1 अप्रैल 1899 को स्थापित कोडईकनाल सौर वेधशाला (केएसओ) एक सदी से भी ज़्यादा समय से भारत में सौर अनुसंधान का एक अग्रणी केन्द्र रहा है। भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (आईआईए) द्वारा संचालित, इस वेधशाला को देश की सबसे लंबे समय से चलने वाली खगोलीय वेधशाला होने का गौरव हासिल है और यह सूर्य के बारे में दुनिया के सबसे व्यापक एवं निरंतर दैनिक रिकॉर्ड में से एक को दर्ज करती है।

सौर भौतिकी के क्षेत्र में इस वेधशाला का व्यापक एवं स्थायी योगदान है। अपने 125 वर्षों के संचालन काल में, केएसओ के शोधकर्ताओं ने सनस्पॉट, सौर ज्वालाओं, प्रमुखताओं और सौर प्रभामंडल पर उल्लेखनीय अध्ययन किए हैं, जिससे सौर गतिविधि और पृथ्वी पर इसके प्रभाव के बारे में हमारी समझ में काफी वृद्धि हुई है।

कोडईकनाल सौर वेधशाला (केएसओ) के 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जारी स्मारक डाक टिकट

यह स्मारक डाक टिकट कोडईकनाल सौर वेधशाला को एक राष्ट्रीय धरोहर के रूप में सम्मानित करता है और इसके समृद्ध इतिहास, उल्लेखनीय वैज्ञानिक उपलब्धियों तथा समाज के प्रति इसके अटूट योगदान का उत्सव मनाता है।

यह टिकट अब देशभर में फिलैटेलिक ब्यूरो में उपलब्ध है और इसे www.epostoffice.gov.in  पर ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।

डाक विभाग नागरिकों, विज्ञान प्रेमियों और डाक टिकट संग्रहकर्ताओं को सौर उत्कृष्टता के 125 वर्षों को समर्पित इस स्मारक टिकट को प्राप्त करके इस विशेष अवसर को यादगार बनाने के लिए आमंत्रित करता है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More