अल्मोड़ा: पर्यटन को बढावा देने तथा विलुप्त हो रही सांस्कृतिक धरोहरों के प्रति युवाओं को आर्कषित करने के लिये जिला प्रशासन द्वारा तैयार किये गये म्यूरल (भित्ति चित्र) वास्तव में सराहनीय कार्य है, यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में म्यूरल के उद्घाटन के अवसर कही। उन्होंने कहा कि जनपद अल्मोड़ा ने स्वतन्त्रता आन्दोलन में बढ़-चढ़कर भागीदारी की। तत्सम्बन्धी सस्मरणों को पुर्नजीवित करने के लिये ओर भी म्यूरल बनाने होंगे और जिन स्थानों पर स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान लोग शहीद हुये वहॉ पर उनकी स्थापना करनी होगी ताकि आने वाली पीढ़ी को इसकी जानकारी प्राप्त हो सकें। मुख्यमंत्री श्री रावत ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि इस तरह के कार्यों को प्राथमिकता देने के साथ ही जिला योजना में प्रस्ताव लाकर उसे पारित किया जाय। उन्होंने कहा कि इस तरह के म्यूरल तहसील मुख्यालयों, खण्ड विकास मुख्यालयों सहित अनेक स्थान जहॉ पर शहीद की याद में कार्यक्रम आयोजित होते है वहां पर इनकी स्थापना का कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासो से वास्तव में पर्यटन को भी बढा़वा मिलेगा।