27 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कोच्चि हवाई अड्डे जाने और आने वाली उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से रोके जाने से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए नागर विमानन निदेशालय के दिल्ली स्थित मुख्यालय में 24×7 कंट्रोल रूम बनाया गया

देश-विदेशप्रौद्योगिकी

नई दिल्ली: कोच्चि हवाई अड्डे से आने और जाने वाली उड़ानों पर अस्‍थायी रोक लगाए जाने से उत्‍पन्‍न स्थिति से निबटने के लिए नागर विमानन निदेशालय के दिल्‍ली स्थि‍त मुख्‍यालय में 15 अगस्‍त की रात से  चौबीस घंटे काम करने वाला नियंत्रण कक्ष खोला गया है। कोच्चि हवाई अड्डा बंद कर दिए जाने के कारण पास के त्रिवेंद्रम और कालीकट हवाई अड्डे से चलने वाली घरेलू उड़ानों पर 16 अगस्‍त से एयरलाइनों के एकीकृत संचालन नियंत्रण केन्‍द्र (आईओसीसी) के माध्‍यम से निगरानी रखी जा रही है।

नियंत्रण कक्ष से डीजीसीए के निम्‍नलिखित अ‍धिकारियों के जरिए संपर्क किया जा सकता है-

  1. श्री ए.एक्स.जोशेफ, उप निदेशक +91-9871007874
  2. श्री अतुल मेनडोला, उप निदेशक +91-9999069074
  3. श्री कौशिक मुखोपाध्याय, उप निदेशक +91-8586094546
  4. श्री बृजेश कुमार सिंह, ए.ई.ओ – +91-9717307448
  5. श्री इक्ष्वाकु नंदन श्रीवास्तव, ए.ई.ओ +91-9990474145

लोगों द्वारा नियंत्रण कक्ष से निम्नलिखित बातों के संबंध में पूछताछ की गई  :

  •   उड़ानों के समय में परिवर्तन के बारे में पूछताछ। नियंत्रण कक्ष ने 16 अगस्त से त्रिवेन्द्रम और कालीकट से आने जाने वाली उड़ानों की समय सारिणी का ब्यौरा देकर इसका समाधान किया।
  •   वसूल किए जाने वाले अधिक किराए के बारे में पूछताछ। खासतौर से दिल्‍ली -त्रिवेंद्रम मार्ग पर चलने वाली उड़ान के संबंध में मांगी गयी जानकारी। डीजीसीए ने एयरलाइनों से कहा है कि वे इस मार्ग पर चलने वाली उड़ानों का अधिकतम किराया 10 हजार रूपए से ज्‍यादा नहीं रखें। एयरलाइनों से त्रिवेंन्‍द्रम और कालीकट मार्ग पर चलने वाली   उड़ानों के किरायों पर भी नियंत्रण रखने के लिए कहा है।

नियंत्रण कक्ष के जरिए कोच्चि हवाई अड्डे और वहां के मौसम के बारे में लगातार ताजा जानकारी ली जा रही है। नियंत्रण कक्ष को जानकारी दी गयी कि हवाई अड्डे पर पानी का स्‍तर लगातार बढ़ रहा है और मौसम विभाग ने वहां 18 अगस्‍त तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।

केरल में जारी मूसलाधार वर्षा के कारण कोच्‍ची में हवाई अड्डे के रनवे और आसपास पानी भर जाने की वजह से वहां से आने जाने वाली उड़ानें 15 से 18 अगस्‍त तक स्‍थगित कर दी गयी हैं।  हालांकि पास के कालीकट और त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे से उड़ाने संचालित हो रही हैं। इन हवाई अड्डों से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए आव्रजन और कस्टम चौबिसों घंटे उपलब्ध है।

कोच्चि हवाई अड्डे की स्थिति को देखते हुए त्रिवेंद्रम और कालीकट हवाई अड्डों से कहा गया है कि वह उड़ानों का मार्ग बदले जाने से यात्रियों के लिए राहत के तौर पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अपने यहां से उड़ाने संचालित करें। यह व्यवस्था उन यात्रियों के लिए की जा रही है जिनके विमानों को कोच्चि में उतारे जाने की बजाय 15 अगस्त को बैंगलोर, कोयंबत्तूर और चेन्नई भेज दिया गया था।

सभी घरेलू उड़ानों से कहा गया है कि वे त्रिवेंद्रम और कालीकट से आने जाने वाली उड़ानों के किरायों को नियंत्रित रखें ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। एयर अरेबिया, एमीरेट्स, एतिहाद, फ्लाई दुबई, जजीरा, ओमान एयर, कतर, सऊदी एयरलाइन और श्रीलंकन जैसी विदेशी एयरलाइनों से कहा गया है कि वे त्रिवेंद्रम के लिए संचालित की जाने वाली अपनी उड़ानों के समय में परिवर्तन करें।

एयर एशिया बरहाद, गल्फ एयर, कुवैत एयरलाइंस, मालिंडो, स्कूट, सिल्क एयर और थाई एयर एशिया ने कोच्चि आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ाने स्थगित कर दी है। यात्री उड़ानों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए निम्नलिखित एयरलाइनों से भी संपर्क कर सकते हैं।

घरेलू एयरलाइन

एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस +911149637728/+911149637693/+ 911149637714

एयर एशिया    +918046676713

एयर विस्तारा    +919899451962

गो एयर        +912267420154/+912267420156

इंडिगो          +919560049400/+911246674040

जेट एयरवेज़     +912266075545

स्पाइसजेट       +911243913933

विदेशी एयरलाइंस

ओमान एयर        +919846243130/+918594013197

सऊदी एयरबियन     +914844028901

फ्लाई दुबई          +918606580717

एयर अरेबिया        +919895345000

जजीरा              +919885144427

कतर               +914842611304/+914842611305/+919961439666

एमिरेट्स             +919846523454

मालिन्डो            +918527266466

एयर एशिया बरहाद और थाई एयर एशिया  +919995319187

स्कूट                +919742710404

श्रीलंकन             +919847064064

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More