25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पान उत्पादन के लिए बरेजा निर्माण हेतु 50 प्रतिशत अनुदान होगा अनुमन्य

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं राज्य सेक्टर के अंतर्गत 21 जनपदों में संचालित योजना के लिए पान उत्पादकों को पान उत्पादन हेतु बरेजा निर्माण पर 50 प्रतिशत अनुदान दिये जाने का प्राविधान किया गया है।
यह जानकारी उद्यान निदेशक श्री एस.वी. शर्मा ने देते हुए बताया कि राज्य सेक्टर के तहत उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, प्रतापगढ़, बलिया, आजमगढ़, कानपुर नगर, बांदा, मिर्जापुर एवं सोनभद्र जनपदों में किसानों को बरेजा निर्माण क्षेत्रफल 1500 वर्ग मीटर पर अनुदान मिलेगा। इसी प्रकार राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत बरेजा निर्माण क्षेत्रफल 1000 वर्ग मी0 उन्नाव पर रायबरेली, बाराबंकी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, महोबा, ललितपुर, बांदा, आजमगढ़, हरदोई, लखनऊ, कानपुर नगर, अमेठी, प्रयागराज, सीतापुर, वाराणसी, मिर्जापुर व सोनभद्र जनपदों के पान किसानों को अनुदान प्रदान किया जायेगा। उल्लेखनीय है पान बरेजा निर्माण इकाई लागत 1500 वर्ग मी0 एवं 1000 वर्ग मी0 के लिए क्रमशः धनराशि रुपया 151360 एवं रुपया 100906 निर्धारित है। इसके सापेक्ष 50 प्रतिशत अनुदान क्रमशः रुपया 75680 एवं रुपया 50453 का प्राविधान किया गया है।
श्री शर्मा ने संबंधित जनपदों के पान उत्पादकों/किसानों को सूचित किया है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए कृषि विभाग की पोर्टल वेबसाइट ीजजचरूध्ध्ूूूण्नचंहतपबनसजनतमण्बवउ पर पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह अनुदान प्रथम आवक-प्रथम पावक नीति के तहत प्रदान की जायेगी। लाभार्थियों को पंजीयन करने में यदि कोई परेशानी होती है, तो वे संबंधित जनपद के जिला उद्यान अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More