28 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से 24 घंटे में 103 लोगों की मौत, कुल मरीजों की संख्या 72000 के पार

देश-विदेश

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 72 हजार के आंकड़े को पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2287 नए केस मिले। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 72300 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत के साथ मरने वालों का कुल आंकड़ा 2465 पहुंच गया है। राज्य में मंगलवार को 1225 मरीज ठीक हुए हैं जिनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में अभी तक 31333 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस के कम से कम 55 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही क्षेत्र में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,642 हो गई। जिले के एक अधिकारी ने बताया कि 55 संदिग्ध रोगियों के नमूनों की रिपोर्ट मंगलवार (2 जून) की सुबह आई, जिनमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक सामने आए 1,642 मामलों में से 1,049 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और 79 मरीजों की मौत हो गई है। अभी 514 लोगों का जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

महाराष्ट्र में लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने के लिए अब तक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कुल 1,21,230 मामले दर्ज किए गए और 23,651 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने मंगलवार (2 जून) को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लागू करवाने के दौरान पुलिस कर्मियों पर हमले की 258 घटनाएं सामने आईं जिनके लिए 838 लोगों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा कि 706 लोगों को पृथक-वास के नियम तोड़ने के लिए पकड़ा गया। हिन्दुस्तान

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More